Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp news 400 quintals pds rice given free to poor by govt found in private godown

इंदौर: गरीबों को बांटा 400 क्विंटल चावल निजी गोदाम में मिला, गुजरात भेजने की थी तैयारी

इंदौर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत गरीबों को सरकार की ओर से मुफ्त में दिए जाने वाले खाद्यान्न की कालाबाजारी का भंडाफोड़ हुआ है। प्रशासन ने एक निजी गोदाम से पीडीएस का करीब 400 क्विंटल चावल जब्त किया है।

Krishna Bihari Singh भाषा, इंदौरTue, 11 Feb 2025 07:21 PM
share Share
Follow Us on
इंदौर: गरीबों को बांटा 400 क्विंटल चावल निजी गोदाम में मिला, गुजरात भेजने की थी तैयारी

इंदौर जिला प्रशासन ने मंगलवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत गरीबों को सरकार की ओर से मुफ्त में दिए जाने वाले खाद्यान्न की कालाबाजारी का खुलासा किया। प्रशासन ने एक निजी गोदाम से पीडीएस के तहत गरीबों को मुफ्त में बांटा जाने वाला करीब 400 क्विंटल चावल जब्त किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बताया कि इंदौर-उज्जैन रोड पर एक गोदाम में पीडीएस का लगभग 400 क्विंटल चावल मिला। चावल की इस खेप को ट्रक में लादकर गुजरात भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी। इस खेप को जब्त करते हुए गोदाम को सील कर दिया गया है। जिला आपूर्ति नियंत्रक के मुताबिक, यह चावल पीडीएस के लाभार्थियों को सरकार की ओर से मुफ्त में दिया गया था।

जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बताया कि हमें पता चला है कि शहर के कुछ ऑटो रिक्शा चालक गली-गली घूमकर लाभार्थियों से यह चावल 12 से 16 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर खरीदते हैं और बाद में इसे बिचौलियों को बेच देते हैं।

जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू ने बताया कि बिचौलिये इस चावल को 22 से 23 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर अन्य लोगों को बेचते हैं। बाद में अन्य कारोबारी इसे 27 रुपये प्रति किलोग्राम तक की कीमत पर बेचते हैं। प्रशासन को इस अवैध कारोबार में सतीश अग्रवाल नामक व्यक्ति और उसके पांच अन्य साथियों के शामिल होने का संदेह है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें