मध्य प्रदेश में जोरदार शीतलहर का यलो अलर्ट, इन जिलों में सर्द थपेड़े, IMD ने बताया
Madhya Pradesh Weather: मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है। किन जिलों में चलेंगी सर्द हवाएं जानने के लिए पढ़ें IMD का ताजा अपडेट…
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने के संकेत हैं। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में शीत लहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे पर नजर डालें तो प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। रायसेन, राजगढ़, धार, जबलपुर, सिवनी, सागर, पंचमढ़ी (नर्दामपुरम), मखेड़ा (नीमच) में शीत लहर देखी गई। मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में इस हफ्ते बारिश नहीं होगी।
बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव क्षेत्र
मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव क्षेत्र और अधिक क्लियर हो गया है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर यानी श्रीलंका-तमिलनाडु तटों की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके कारण तमिलनाडु में 13 दिसंबर तक भारी बारिश के आसार हैं। इसके चलते मौसम विभाग की ओर से 11 से 13 दिसंबर तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है।
अब शीत लहर का अटैक
मौसम विभाग का कहना है कि मैदानी इलाकों में शीत लहर का अटैक देखा जा सकता है। अगले 4 से 5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत में अलग-अलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है। 10 और 11 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और पश्चिमी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर जबकि 10 को उत्तराखंड में और 10 से 13 दिसंबर के दौरान राजस्थान में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है।
शहर...अधिकतम...न्यूनतम तापमान
भोपाल ............23.4..........7.8
इंदौर ............. 23.2..........8.5
ग्वालियर..........22.1..........8.7
जबलपुर...........23.2.........7.0
रीवा ...............22.5.........8.4
सतना .............23.0.........9.5
(डिग्री सेल्सियस में)
एमपी के इन जिलों में शीत लहर का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 10 को हिमाचल जबकि 10 से 14 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है। यही नहीं 11 से 13 दिसंबर के दौरान पश्चिमी यूपी में शीत लहर की स्थिति देखी जा सकती है। एमपी की बात करें तो अगले 24 घंटे के दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, धार, आगर, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी और दमोह में शीत लहर चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।