MP में अचानक पुलिस स्टेशन पहुंचे BJP विधायक प्रदीप पटेल, खुद की गिरफ्तारी पर अड़े; SHO पर क्या लगाए आरोप
मध्य प्रदेश की मऊगंज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक प्रदीप पटेल गुरुवार को अचानक नईगढ़ी पुलिस थाने पहुंच गए। यहां पहुंचकर वह खुद को गिरफ्तार किए जाने की मांग पर अड़ गए। वे अपने समर्थकों के साथ थाने में कुर्सी पर बैठ गए।

मध्य प्रदेश की मऊगंज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक प्रदीप पटेल गुरुवार को अचानक नईगढ़ी पुलिस थाने पहुंच गए। यहां पहुंचकर वह खुद को गिरफ्तार किए जाने की मांग पर अड़ गए। पटेल ने दावा किया कि नईगढ़ी पुलिस थाने के प्रभारी (एसएचओ) जगदीश ठाकुर ने उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी थी। वे अपने समर्थकों के साथ वहीं कुर्सी पर बैठ गए और पुलिस से अपने खिलाफ मामले की जानकारी देने को कहने लगे।
मऊगंज के पुलिस सुपरिटेंडेंट दिलीप कुमार सोनी ने पत्रकारों से कहा, "विधायक द्वारा पुलिस अधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच पुलिस का एक अनुमंडल अधिकारी कर रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।" भाजपा विधायक ने एसएचओ को एक आवेदन सौंपा और फिर वह अपने समर्थकों के साथ थाने के अंदर एक कुर्सी पर बैठ गए। इससे पुलिसकर्मी परेशान दिखाई दिए। शाम तक पटेल और उनके समर्थक थाने में ही डटे रहे।
पटेल ने अपने आवेदन में कहा, "मुझे पता चला है कि आप मुझे गिरफ्तार करने का इरादा रखते हैं। कृपया मुझे बताएं कि आप किन आरोपों के तहत मेरी गिरफ्तारी की योजना बना रहे हैं।" बाद में विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "हाल ही में एक पत्रकार को पूछताछ के लिए मऊगंज कलेक्ट्रेट लाया गया था। उस दौरान पुलिस ने मुझसे कहा कि अगली बारी मेरी है। इसलिए, गिरफ्तार होने के लिए मैंने यहां आने का फैसला किया। मैंने अपना आवेदन जमा कर दिया है। मुझे उम्मीद है कि उस पत्रकार की तरह वह मुझे बाहर नहीं खींचेंगे। जब तक यह मामला सुलझ नहीं जाता, मैं यहां से नहीं जाऊंगा।"
एसएचओ और विधायक के बीच चल रही खींचतान
जानकारी के अनुसार विधायक प्रदीप पटेल और एसएचओ जगदीश सिंह ठाकुर के बीच काफी समय से खींचतान चल रही है। पुलिसकर्मी जब नईगढ़ी से पहले लौर थाने में तैनात थे तब विधायक ने उनके खिलाफ लव जिहाद के एक मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। उन्होंने ठाकुर के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। जिसके बाद पुलिसकर्मी और बीट प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।