हेलो आपके नाम पर पार्सल है…; MP में वकील को ही कर लिया डिजिटल अरेस्ट
पीड़ित की शिकायत पर ग्वालियर के साइबर विंग में मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई।
देशभर डिजिटल अरेस्ट के कई मामले सामने आए हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है जहां साइबर अपराधियों ने एक वकील को ही डिजिटल अरेस्ट कर 16 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित जगमोहन श्रीवास्तव को 8 अक्टूबर को मोबाइल फोन पर एक कॉल आया था जिसमें आरोपियों ने खुद को सीबीआई और क्राइम ब्रांच के अधिकारी बताया था।
उन्होंने फोन पर वकील से कहा कि उनके पास पीड़ित के नाम से एक पार्सल है जिसमें एमडीएमए पार्सल है और इसकी वजह से उन्हें जेल भी हो सकती है।
पीड़ित की शिकायत पर ग्वालियर के साइबर विंग में मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच शुरू की गई। ग्वालियर के डीएसपी अशोक जादौन ने कहा, पीड़ित जो पेशे से एक वकील हैं, ने गुरुवार, 21 नवंबर को साइबर विंग क्राइम ब्रांच पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें 8 अक्टूबर को एक कॉल आया और कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच अधिकारी और बाद में सीबीआई अधिकारी बताया।
उन्होंने पीड़ित से कहा कि उनके नाम पर कुछ पार्सल है जिनमें एमडीएमए ड्रग्स है। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा सकता है और उन्हें जेल भी हो सकती है। पीड़ित डर गया और साइबर जालसाजों ने उससे लगभग 16 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने बताया कि साइबर एक्सपर्ट ने जानकारी जुटाई और मामले की जांच शुरू की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।