MP में पहले दोस्ती कर जीता नाबालिग का भरोसा, फिर मदद के बहाने पानी में नशा देकर किया गैंगरेप
- सुबह जब नाबालिग को होश आया तो उसकी हालत खराब थी। इसी बीच दोनों आरोपी वहां आ गए। जब उसने उनका विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वे दोनों उसे धमकाकर उसकी नानी के घर के पास छोड़कर चले गए।

ग्वालियर में 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस वारदात को दतिया के दो युवकों ने नशे की दवा वाला पानी लड़की को पिलाकर अंजाम दिया। नाबालिग पीड़िता वेडिंग इवेंट में काम करती है। आरोपी युवकों ने कुछ दिन पहले एक मैरिज गार्डन में उससे दोस्ती कर उसका मोबाइल नंबर लिया था। शादी फंक्शन के बाद रात करीब 1.30 बजे युवकों ने उसे घर छोड़ने के लिए लिफ्ट ऑफर की। आरोपियों पर भरोसा कर नाबालिग उनके साथ चली गई।
इसी बीच रास्ते में आरोपियों ने उसे पीने के लिए पानी दिया। जिसे पीते ही वह बेहोश होने लगी। इसके बाद दोनों युवक उसे दतिया में एक सुनसान घर में ले गए, जहां आसपास जंगल सा माहौल था। यहां रात भर उसे बंधक बनाकर दोनों ने उसके साथ रेप किया। सुबह जब पीड़िता को होश आया तो उसे धमकाते हुए ग्वालियर छोड़ गए। यह वारदात झांसी रोड पर स्थित परिणय वाटिका के बाहर की है। माधौगंज निवासी नाबालिग ने झांसी रोड थाना पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए अपने बयान में नाबालिग पीड़िता ने बताया कि वह इवेंट का काम करती है और कुछ दिन पहले वह अचलेश्वर मंदिर के पास मैरिज गार्डन में काम पर गई थी। रात 11 बजे वहां प्लेट काउंटर के पास एक लड़का आया। उसने मुझसे मेरा नाम पूछा और मोबाइल नंबर पूछा। उसने अपना नाम अंशुल अग्रवाल निवासी दतिया बताया था। इसके बाद उससे मेरी बातचीत होने लगी।
पीड़िता ने बताया कि मैं झांसी रोड पर स्थित एक मैरिज गार्डन में इवेंट के काम के लिए आई थी। यहां अंशुल का दो से तीन बार कॉल आया। उसका कहना था कि रात ज्यादा हो जाए और टैक्सी न मिले तो मैं उसे कॉल कर दूं और वह मुझे मेरे घर तक छोड़ देगा। रात करीब डेढ़ बजे अंशुल अपने दोस्त अवनीश पंडित के साथ आया और मुझे घर तक छोड़ने के लिए लिफ्ट ऑफर की।
इसके बाद नाबालिग को बाइक पर बैठाकर दोनों आरोपी स्टेशन बजरिया के एक रेस्टोरेंट में ले गए। यहां पर उन्होंने खाना खाया और उसे बोतल में पानी पीने के लिए दिया। पानी पीते ही वह बेहोश होने लगी। जिस पर उसने घर छोड़ने के लिए कहा। दोनों युवक उसे घर छोड़ने का कहकर हाईवे से होते हुए दतिया ले गए। वहां एक सुनसान इलाके में स्थित मकान में ले गए। यहां फिर पीने के लिए वही पानी दिया तो वह और ज्यादा बेहोश होने लगी। इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।वह बेहोश हो गई तो उसे कमरे में बंद कर चले गए।
सुबह जब नाबालिग को होश आया तो उसकी हालत खराब थी। इसी बीच दोनों आरोपी वहां आ गए। जब उसने उनका विरोध किया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वे दोनों उसे धमकाकर उसकी नानी के घर के पास छोड़कर चले गए। उस समय वह बदनाम होने के डर से चुप रही। जब परिजनों ने पूछा तो उसने अपने साथ घटी घटना उन्हें बताई और शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस मामले में झांसी रोड थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला का कहना है कि नाबालिग की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। दो आरोपी हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट : अमित कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।