Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP : Fire in Kamla Raja Hospital Gwalior maternity ward ICU, over 100 patients rescued

MP : ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में लगी आग, 100 से ज्यादा महिलाएं व बच्चे रेस्क्यू

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के सबसे बड़े सरकारी कमला राजा अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सकुशल बचा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरSun, 16 March 2025 12:20 PM
share Share
Follow Us on
MP : ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में लगी आग, 100 से ज्यादा महिलाएं व बच्चे रेस्क्यू

मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के सबसे बड़े सरकारी कमला राजा अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। जिसके बाद अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सकुशल बचा लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार, कमलराजा महिला एवं बाल रोग अस्पताल के लेबर वार्ड के आईसीयू में देर रात भीषण हादसा हुआ। एसी का कंप्रेशर फट जाने के चलते वहां आग लग गई, जिसके चलते अंदर सो रही गर्भवती महिलाओं का अचानक दम घुटने लगा। उन्होंने देखा तो वहां तेज धुंआ भरा हुआ था और कई जगह आग की हलकी चिंगारिंयां भी नजर आ रही थीं। इसके बाद वहां अफरा-तफरी के साथ मरीजों और उनके परिजनों में भगदड़ मैच गई। अस्पताल कर्मियों द्वारा खिड़कियां तोड़कर धुआं बाहर निकालने की कोशिश की गई। आग की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और एसपी सहित अस्पताल प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से सभी मरीजों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घटना देर रात एक बजे से डेढ़ बजे के बीच की है। उस समय लेबर वार्ड के आईसीयू में सोलह महिलाएं भर्ती थीं और आसपास के सभी वार्डों में मिलाकर इनकी संख्या सौ से ज्यादा थी। इस बीच रात में अचानक आईसीयू में एसी के पास शॉर्ट सर्किट हुआ और वहां आग लग गई। इसके बाद वहां धुंआ ही धुंआ भर गया, जिससे लोगों का दम घुटने लगा। पहले तो स्टाफ, मरीज और उनके परिजनों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। मगर नाकाम रहने पर इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और स्टाफ वहां पहुंचा। इस बीच कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। सबसे पहले वार्ड के शीशे तोड़कर धुआं निकलने का प्रयास किया गया। इसके बाद सभी महिला मरीजों और नवजात शिशुओं को एक-एक कर सुरक्षित बाहर लाया गया और सभी को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि शनिवार रात करीब 1 बजे कमला राजा अस्पताल के आईसीयू अचानक एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। अस्पताल के गार्ड्स और वार्ड बॉयज की फायर फाइटिंग ट्रेनिंग होने से सभी ने तत्काल मरीजों को बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया और किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।

बता दें कि बीते साल 9 मार्च को यहां के ट्रॉमा सेंटर में भी एसी का कंप्रेसर फट जाने से आग लग गई थी, जिसमें बाद में एक मरीज की मौत हो गई थी।

रिपोर्ट : अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।