Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp crime youth entered house girlfriend girl family members beat him to death in gwalior

MP: प्रेमिका से मिलने घर में घुसा युवक, लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला

एमपी के ग्वालियर में शिवपुरी जिले का गवेद्र बघेल अपनी बहन के यहां आया था। रविवार रात को युवक बहन के घर के पास में ही रहने वाली एक लड़की से मिलने उसके घर में घुस गया। लड़की के परिजनों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरTue, 11 Feb 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
MP: प्रेमिका से मिलने घर में घुसा युवक, लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला

एमपी के ग्वालियर जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिवपुरी जिले के गवेद्र बघेल उम्र 25 साल दो दिन पहले अपनी बहन के यहां आया था। रविवार की आधी रात को युवक बहन के घर के पास में ही रहने वाली एक लड़की से मिलने के लिए उसके घर में घुस गया। लेकिन, उसे लड़की के परिजनों ने देख लिया और युवक की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

वारदात के बाद ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को ग्वालियर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि मृतक घटना के दो दिन पहले ही अपनी बहन के यहां आया था। इसी दौरान पास में ही रहने वाली लड़की से मिलने उसके घर में घुस गया। लड़की के परिजनों ने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया था।

लड़की के परिजनों ने पकड़ कर कर युवक की पिटाई कर दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस घायल अवस्था में युवक को भितरवार लेकर इलाज कराने पहुंची। युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि मृतक के भाई ने बताया कि लड़की के परिवार ने उसके भाई को रास्ते में घेरकर पकड़ा और पीटते हुए घर के अंदर ले गए। आरोपियों ने युवक को डंडे, लाल घूसों से बेरहमी से पीटा। युवक के भाई ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि जब उसका भाई पिटते-पिटते बेहोश हो गया तो आरोपियों ने उसे घर के बाहर सड़क पर फेंक दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

रिपोर्ट- अमित गौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें