Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp crime youth broke idol of maa durga in laxminarayan temple in morena district

MP: लक्ष्मीनारायण मंदिर में युवक ने तोड़ी मां दुर्गा की मूर्ति, पुजारी का फोड़ा सिर

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक युवक ने एक मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति तोड़ दी। मौके पर मौजूद मंदिर के पुजारी ने जब युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर भी हमला कर के उनका सिर फोड़ दिया।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुरैनाTue, 4 Feb 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
MP: लक्ष्मीनारायण मंदिर में युवक ने तोड़ी मां दुर्गा की मूर्ति, पुजारी का फोड़ा सिर

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक मंदिर में शराबी युवक ने जमकर उत्पात मचाया। युवक ने मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले किर्रायच रोड पर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में मां दुर्गा की मूर्ति तोड़ दी। मौके पर मौजूद मंदिर के पुजारी ने जब युवक को रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर भी हमला कर के उनका सिर फोड़ दिया। इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

बताया जाता है कि पुजारी ने जब युवक को रोकने की कोशिश की तो युवक ने टूटी प्रतिमा के एक हिस्से से उन पर हमला कर दिया। इससे पुजारी के सिर में चोटें आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मंदिर पहुंच गए। घायल पुजारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोरसा लाया गया। वहां पर पुजारी का इलाज शुरू किया गया।

लक्ष्मीनारायण मंदिर के पुजारी मातादीन शर्मा ने बताया कि युवक शराब पीकर मंदिर में घुस गया था। आरोपी मंदिर में आते ही मुझे गालियां देना शुरू किया। इसके बाद उसने मेरा कॉलर पकड़ लिया और पटक दिया। आरोपी ने मंदिर में मौजूद मूर्तियों के कपड़े फाड़ दिए और एक मूर्ति तोड़ दी।

आरोपी युवक ने मेरे सिर पर भी हमला किया। इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। लोगों में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि आखिर युवक ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया। पुलिस से भी घटना की शिकायत की गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह युवक पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है क्योंकि वह पूरे दिन भर शराब के नशे में रहता है। आरोपी भगवान को भी गाली देता है। स्थानीय लोगों और पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पूरे मामले को लेकर आसपास के इलाकों में तनाव की स्थिति है। इसे देखते हुए प्रशासन ने घटना स्थाल के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दी है ताकि शांति कायम रखी जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें