Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp crime youth beaten to death then set on fire due to illicit relationship

MP: पहले अधनंगा कर पीटा फिर लगा दी आग, भाभी और पत्नी से अवैध संबंध पर युवक की हत्या

मध्य प्रदेश के सतना जिले में 22 साल के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को पहले अधनंगा किया फिर पुआल डाल कर लाश को आग के हवाले कर दिया।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, सतनाTue, 18 Feb 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
MP: पहले अधनंगा कर पीटा फिर लगा दी आग, भाभी और पत्नी से अवैध संबंध पर युवक की हत्या

मध्य प्रदेश के सतना जिले के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में 22 साल के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने युवक को पहले अधनंगा किया फिर कमर से नीचे घातक वार किए। आरोपियों ने पीड़ित को मरा मानकर धान का पुआल डाल कर आग लगा दी। इस हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक का आरोपियों की पत्नी और भाभी से अवैध संबंध थे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सतना जिला के रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों की रंजिश में एक युवक की नृशंस हत्या कर उसकी लाश को जलाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

थाना प्रभारी रामपुर बघेलान ने बताया कि ग्राम बैजनाथ, थाना चोरहटा, जिला रीवा का रहने वाले छोटेलाल केवट ने 17 फरवरी को थाना रामपुर बाघेलान में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके बेटे प्यारेलाल केवट (उम्र 22 वर्ष) की लाश ग्राम बेला के बनिया बगीचा के पास पड़ी मिली है। लाश के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे।

यही नहीं पुआल डालकर लाश को जलाने का प्रयास भी किया गया था। मृतक की टी-शर्ट अधजली थी। पैंट भी घुटनों तक उतरी थी। लाश की हालत देखकर साफ था कि हत्या क्रूरता से की गई है।

पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक प्यारेलाल केवट के आरोपियों में से एक की भाभी और दूसरे की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसी कारण दोनों आरोपियों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और प्यारेलाल बहाने से बेला के बनिया बगीचा में बुलाया।

आरोपियों ने पहले पीड़ित को शराब पिलाई, फिर लोहे की रॉड से सिर और चेहरे पर वार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी। पहचान मिटाने के मकसद से लाश को पुआल डालकर आग के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनोज कुमार साकेत (उम्र 26 वर्ष) और शम्भू साकेत (उम्र 45 वर्ष) हैं। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

रिपोर्ट- सचिन त्रिपाठी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें