Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp crime two schoolgirls jump off moving bus due to obscene comments of driver conductor

MP: अश्लील कमेंट से डरी दो छात्राओं ने चलती बस से लगाई छलांग, ड्राइवर कंडक्टर समेत 4 अरेस्ट

मध्य प्रदेश के दमोह में सोमवार सुबह नौवीं कक्षा की दो छात्राएं चलती बस से कूद गईं। बताया जाता है कि बस ड्राइवर और कंडक्टर समेत चार लोगों ने कथित तौर पर अश्लील टिप्पणियां और संदिग्ध हरकतें कीं।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, दमोहTue, 11 Feb 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
MP: अश्लील कमेंट से डरी दो छात्राओं ने चलती बस से लगाई छलांग, ड्राइवर कंडक्टर समेत 4 अरेस्ट

मध्य प्रदेश के दमोह में ड्राइवर और कंडक्टर के अश्लील कमेंट से डर कर दो छात्राएं चलती बस से कूद गईं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार को सुबह हुई। बस ड्राइवर और कंडक्टर समेत चार लोगों ने कथित तौर पर अश्लील टिप्पणियां कीं और संदिग्ध तरीके से काम किया। इससे घबरा कर नौवीं कक्षा की दो छात्राएं चलती बस से कूद गईं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में लड़कियां घायल हो गईं हैं।

पुलिस उपाधीक्षक भावना डांगी ने बताया कि घायल लड़कियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों लड़कियां टोरी के एक स्कूल में पढ़ती हैं। दोनों ही परीक्षा देने के लिए अधरोटा से बस से जा रही थीं। बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत चार लोग सवार थे। आरोपियों ने अश्लील टिप्पणियां कीं। इतना ही नहीं लड़कियों ने जब ड्राइवर को बस रोकने के लिए कहा तब उसने बस को रोकने से इनकार कर दिया।

इससे लड़कियां डर गईं। लड़कियों को संदेह हुआ क्योंकि आरोपियों ने उन्हें घूरने के अलावा वाहन का पिछला दरवाजा भी बंद कर दिया था। अपनी सुरक्षा के डर से दोनों लड़कियां चलती बस से कूद गईं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि चालक मोहम्मद आशिक, कंडक्टर बंशीलाल और दो अन्य हुकुम सिंह और माधव असाटी को भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है। लड़कियों के चलती बस से छलांग लगाने की यह घटना इमलिया चौकी के अधरोटा टोरी मार्ग पर हुई। 9वीं कक्षा की पीड़िता छात्रा ने बताया कि वे अपनी बस का इंतजार कर रही थीं लेकिन किसी वज से वह बस नहीं आई। इस वजह से उनको दूसरी बस में बैठना पड़ा। बस लगभग खाली थी। उसमें ड्राइवर, कंडक्टर को लेकर कुल चार ही लोग मौजूद थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें