छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने पर बदला लेने की धमकी, युवती ने खुद को लगाई आग, इंदौर रेफर
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में छेड़छाड़ से परेशान एक युवती ने खुद को आग के हवाले कर के जान देने की कोशिश की। डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसको इंदौर रेफर कर दिया है।
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में छेड़छाड़ से परेशान युवती ने जान देने की कोशिश की। कुछ दिनों पहले हुई छेड़छाड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद आरोपी के बेटे ने पीड़िता और उसके परिजनों से बदला लेने की धमकी दी थी। इससे आहत पीड़िता ने शनिवार को अपने घर में ही ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना के समय युवती के परिजन घर पर ही मौजूद थे। पीड़िता के पिता ने लपक कर युवती को बचाने की कोशिश की। इसके बाद गंभीर रूप से झुलस चुकी युवती को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते उसको इंदौर रेफर कर दिया है।
पीड़िता की हालत बेहद नाजुक है। कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बीते 8 अक्टूबर को युवती के साथ पड़ोस के एक शख्स ने छेड़छाड़ की घटना अंजाम दिया था। बताया जाता है कि इस घटना के बाद से युवती दुखी थी। हालांकि शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसको जमानत पर रिहा कर दिया गया था। इससे युवती आहत थी। युवती ने शनिवार को घर में रखे ज्वलनशील पदार्थ को अपने ऊपर उड़ेल लिया और आग लगा ली।
इस दौरान परिजनों ने उसको बचाने की कोशिश की। युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। घटना की जानकारी लगते ही शहर की कोतवाली थाना पुलिस और थाना प्रभारी अशोक सिंह समेत सीएसपी अरविंद तोमर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने युवती और उसके परिजनों से घटना की जानकारी ली। युवती की गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीएसपी अरविंद तोमर ने बताया कि युवती ने 8 तारीख को खुद के साथ छेड़छाड़ की वारदात होना बताया था। फिर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। आज लड़की जली हालत में अस्पताल में लाई गई। उसने बताया कि आरोपी के लड़के ने उसको धमकाया था कि मेरे पिता के साथ तुमने गलत किया है। यदि मेरे पिता को कुछ हुआ, तो ठीक नहीं होगा। मैं इसका बदला लूंगा। पीड़िता के बयान लिए जा रहे हैं। बयान जैसे ही पूरे होंगे। आगे की कार्रवाई की जाएगी। लड़की को बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।
रिपोर्ट- निशात मोहम्मद सिद्दीकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।