Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp crime thieves wrote notes on black board after failled steal in school in barwani

फिर आएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे, ताला मजबूत, मिशन नाकाम; एमपी में चोरों का कमेंट

बड़वानी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के मोरानी में एक सरकारी हाई स्कूल में 4 और 5 दिसंबर की दरम्यानी रात चोरी करने पहुंचे चोरों ने ब्लैक बोर्ड पर कमेंट्स लिख दिया जो वायरल हो रहा है।

Krishna Bihari Singh वार्ता, बड़वानीSat, 7 Dec 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के मोरानी में एक सरकारी हाई स्कूल में 4 और 5 दिसंबर की दरम्यानी रात चोरी के बाद चोरों ने ब्लैक बोर्ड पर कमेंट्स लिख दिया था। चोरों ने प्रिंसिपल के आफिस के बाहर भी कमेंट लिखा था। चोरों का ये कमेंट वायरल हो रहे थे। अब प्रिंसिपल की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने वारदात को लेकर केस दर्ज कर लिया है।

सरकारी हाई स्कूल मोरानी के प्राचार्य रवींद्र करील ने पुलिस को दिए शिकायत आवेदन के मुताबिक बताया कि अज्ञात बदमाशों ने स्कूल में 4 और 5 दिसंबर की रात्रि प्रवेश कर 10 सीलिंग पंखे, गैस सिलेंडर, गैस स्टोव, तीन दीवाल घड़ी और इलेक्ट्रिक इंस्ट्रूमेंट चुरा लिए। पुलिस ने उनके शिकायत आवेदन की जांच के बाद आज प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उनके कक्ष का ताला तोड़ने में नाकाम रहने के बाद लोहे के गेट पर लिखा 'ताला बहुत मजबूत है, हमारा मिशन नाकाम रहा' उन्होंने दुख से भरी इमोजी भी बनाई। एक अन्य क्लासरूम के बोर्ड पर उन्होंने लिखा, 'हम आएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे क्योंकि पकड़ लोगे हमें।'

दूसरे क्लास रूम में उन्होंने लिखा- हमें पकड़ने की कोशिश मत करना क्योंकि चोर को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है। फिर उन्होंने हाल-चाल भी लिए , उन्होंने लिखा- तो फिर कैसे हो आप लोग, कल स्कूल मत आना और उन्होंने इसका जवाब भी लिखा ‘जी सर नहीं आएंगे’।

उन्होंने बताया कि 5 तारीख की सुबह शिक्षक महेश प्रसाद जमरे ने उन्हें फोन पर चोरी की सूचना दी। इसके बाद उन्होंने तत्काल भागसूर पुलिस चौकी प्रभारी माधव पाटीदार को इस घटना की जानकारी दी। इसके अलावा वरिष्ठ अधिकारियों को भी उन्होंने सूचित किया और पुलिस को शिकायत आवेदन भी दिया।

चोरों ने छत से प्रवेश करने के बाद पूरे स्कूल में कई चीजे बिखेर दी, और क्लासरूम की टेबल पर चढ़कर सीलिंग पंख उतार लिए। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोबाइल लोकेशन सिस्टम से भी उस समय कौन से मोबाइल कम कर रहे थे, यह पता लगाया जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि चोरों ने बोर्ड तथा अन्य स्थानों पर साफ अक्षरों में नोट क्यों लिखे, यह समझ में नहीं आ रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें