Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp crime neighbor youth threatening to make pornographic video viral girl committed suicide

MP: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था पड़ोसी, परेशान लड़की ने दी जान

MP Crime: एमपी के गुना में पड़ोसी युवक के परेशान करने और निजी वीडियो वायरल के कारण एक नवालिग लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी। पीड़ित परिजनों ने लड़की की लाश को चौराहे पर रखकर करीब एक घंटे तक जाम लगाए रखा।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, गुनाWed, 12 Feb 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
MP: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था पड़ोसी, परेशान लड़की ने दी जान

मध्य प्रदेश के गुना में पड़ोसी युवक के परेशान करने के कारण एक नवालिग लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी। पीड़ित परिजनों ने लड़की की लाश को चौराहे पर रखकर करीब एक घंटे तक जाम लगाए रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोस का युवक उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। इसी से तंग आकर उसने सुसाइड कर लिया। घटना कैंट के कुशमौदा इलाके की बताई जा रही है।

परिजनों का कहना है कि सूरज कुशवाह उनकी लड़की को अश्लील मैसेज भेज रहा था। उसके पास लड़की के साथ खिंचाए गए कुछ फोटो और वीडियो थे। इन तस्वीरों को युवक ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया था। इसके बाद से नाबालिग तनाव में रहने लगी थी। कैंट थाना प्रभारी TI अनूप भार्गव ने बताया कि सूरज कुशवाह के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

आरोपी पर नाबालिग को आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। घटना के बाद से युवक फरार है। हनुमान चौराहे पर पीड़िता की लाश रखकर बैठे परिजनों को कड़ी कार्रवाई का भरोसा देने के लिए तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा, सीएसपी भरत नौटिया, कैंट TI अनूप भार्गव और कोतवाली टीआई ब्रजमोहन भदौरिया पहुंचे।

पुलिस ने लड़की के पिता के बयान दर्ज किए हैं। कार्रवाई का भरोसा दिए जाने पर पीड़ित परिवार वाले माने और लाश को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। नाबालिग के पिता ने बताया कि वह खेत पर थे तभी घर से फोन आया कि बेटी की तबीयत बिगड़ गई है। गुना पहुंचा तो पता चला कि बेटी ने सुसाइड कर लिया है। घर के कमरे में ही उसने दुपट्टे से फंदा बनाया और फांसी लगा ली।

लड़की के परिजन ने कुछ दिन पहले युवक के परिवारवालों से उसे समझाने के लिए कहा था कि वह लड़की से दूर रहे। लड़की की मां ने बताया है कि उसने वीडियो डालकर और धमकियां देकर मेरी बच्ची की जान ले ली। लड़के ने फोन लगाया था। मैंने उठाया तो वो कुछ नहीं बोला। आरोपी अपने घर से बेटी की तरफ इशारे करता था। आरोपी सबके मोबाइल पर वीडियो भेज रहा था।

रिपोर्ट- अमित गौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें