Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp crime miscreants attacked on passenger at jabalpur railway station with knife

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बदमाशों का यात्री पर चाकू से ताबड़तोड़ वार, बैग ले फरार, हालत नाजुक

एमपी के जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर बदमाशों ने ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाश यात्री पर चाकू से वार कर उसका बैग छीनकर फरार हो गए।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जबलपुरWed, 25 Dec 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on

एमपी के जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन की सुरक्षा पर एकबार फिर सवालिया निशान खड़े हुए हैं। बताया जाता है कि दो बदमाशों ने प्लेटफॉर्म नंबर 2-3 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री पर चाकू से हमला कर दिया। बदमाश यात्री पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसका बैग छीनकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बदमाश यात्री को पकड़ कर उस पर चाकू से वार करते नजर आ रहे हैं।

घटना की करीब 1 घंटे बाद जीआरपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर रेलवे स्टेशन पर चाकूबाजी की इस वारदात से यात्रियों में सनसनी फैल गई। घटना प्लेटफार्म नंबर 2 की बताई जा रही है। बताया जाता है कि सुजीत कुमार (29) मंगलवार को देर रात झारखंड जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। सुजीत ट्रेन लेट होने के कारण पैदल पुल के पास टहल रहे थे।

इसी दौरान दो युवक सुजीत रविदास के पास पहुंचे और बैग छीनने की कोशिश करने लगे। सुजीत ने उनको रोका तो बदमाशों ने चाकू से उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने सुजीत के सीने और पसलियों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया और उनका बैग लेकर फरार हो गए। सुजीत झारखंड के निवासी हैं। वह आयुध निर्माणी जबलपुर में काम करते हैं।

रेलवे पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी है। घायल सुजीत को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। सुजीत को बदमाशों ने सीने और पसली में चाकू मारे हैं। उनकी हालत नाजुक बताई जाती है। वह बोलने की स्थिति में नहीं हैं। वारदात के बाद घटनास्थल पर खून ही खून फैल गया था। जबलपुर रेलवे स्टेशन में चाकूबाजी की यह पहली घटना नहीं है।

बीते 26 अक्टूबर को जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 के बाहर दो बदमाशों ने एक यात्री की चाकू मार कर हत्या कर दी थी। यात्री गुजरात से यूपी जा रहा था। जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव का कहना है कि घटना मंगलवार देर रात की है। प्लेटफार्म नंबर दो-तीन के बीच यात्री पर पर हमला किया गया था। यात्री को गंभीर चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें