नौकरी से निकाला तो महिला CMO पर ताबड़तोड़ किए 3 फायर, बचाने पहुंचा कर्मचारी घायल
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की हरसूद नगर परिषद के सीएमओ का दफ्तर सोमवार को दोपहर में फायरिंग की घटना से दहल गया। बताया जाता है कि पिस्टल लेकर पहुंचे डेली वेजेज पर काम करने वाले एक ड्राइवर ने महिला सीएमओ (मुख्य नगरपालिका अधिकारी) पर ताबड़तोड़ 3 राउंड फायर किए।
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की हरसूद नगर परिषद के सीएमओ दफ्तर में सोमवार को दोपहर में फायरिंग की घटना से हड़कंप मच गया। पिस्टल लेकर पहुंचे डेली वेजेज पर काम करने वाले ड्राइवर ने महिला सीएमओ (मुख्य नगरपालिका अधिकारी) के आते ही ताबड़तोड़ 3 राउंड फायर किए। आरोपी ने देशी पिस्टल से घटना को अंजाम दिया। गनीमत रही कि इस फायरिंग की घटना में सीएमओ बल बाल बच गईं। हालांकि बीच बचाव करने आया एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना हरसूद सीएमओ कार्यालय में दोपहर साढ़े 12 बजे हुई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सीएमओ मोनिका पारदी रोज की तरह अपने केबिन में काम कर रही थीं। इसी दौरान सीएमओ का ड्राइवर विशाल नामदेव अचानक केबिन में घुस गया। उसे डेली वेजेज पर रखा गया था। उसने आते से ही देशी पिस्टल से सीएमओ पारदी पर एक के बाद एक 3 राउंड फायर किए। फायरिंग की आवाज से परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि हमलावर ड्राइवर को डीजल चोरी एवं अन्य आरोपों के चलते नगर परिषद सीएमओ मोनिका पारधी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसका उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया था। इससे सीएमओ ने उसे बर्खास्त कर दिया था। इसी बात से गुस्से में आकर आरोपी विशाल नामदेव ने घटना को अंजाम दिया। तीनों गोलियां दीवारों पर लगीं। गोलीबारी के दौरान कर्मचारी राकेश बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपी ने पिस्टल की बट से उनके सिर पर वार किया।
राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी विशाल कार्यालय दैनिक वेतनभोगी ड्राइवर के रूप में काम कर रहा था। उसे कुछ माह पहले डीजल चोरी की शंका पर काम से निकाल दिया था। इसके बाद वह फिर से काम पर लौट आया। हाल ही उसे दोबारा डीजल चोरी की शंका पर निकाला गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द तारणेकर ने बताया कि आरोपी विशाल पुलिस हिरासत में है। उसे सीएमओ ने निलंबित कर दिया था। इससे उसने हमला कर दिया। हरसूद थाना पुलिस पूछताछ के जरिए यह पता लगाएगी कि उसे पिस्टल कहां से मिली।
रिपोर्ट- निशात मोहम्मद सिद्दीकी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।