Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp crime cyber criminal duped lakhs rupees by pretending to cut off gas connection

आपका गैस कनेक्शन काट दिया जाएगा, मोबाइल पर मैसेज; 45 लोगों को लगाई लाखों की चपत

साइबर ठग ने लोगों को ठगने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। इंदौर में साइबर ठगों ने गैस कनेक्शन काटने का झांसा देकर कम से कम 45 लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया।

Krishna Bihari Singh भाषा, इंदौरTue, 19 Nov 2024 08:12 PM
share Share

साइबर ठग ठगी के लिए नित नई तरकीबें अपना रहे हैं। अब उन्होंने लोगों को ठगने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इंदौर में साइबर ठगों ने गैस कनेक्शन काटने का झांसा देकर कम से कम 45 लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस का कहना है कि साइबर ठगों ने इन पीड़ितों को एक ऐप डाउनलोड करने को कहा था। यह स्क्रीन साझा करने का ऐप था जिसकी मदद से लोगों से ठगी की गई।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने पीड़ितों की शिकायतों के हवाले से बताया कि साइबर ठगों ने अवंतिका गैस के ग्राहकों को उनके मोबाइल फोन पर मैसेज भेजा। इसमें कहा गया था कि ग्राहकों ने बिल नहीं भरा है। यदि रात नौ बजे तक भुगतान नहीं किया गया, तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा।

दंडोतिया ने बताया- ठगों के झांसे में आए लोगों ने जब इस संदेश के साथ दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया, तो उन्हें एप्लिकेशन डाउनलोड कराई गई। यही नहीं उनसे बैंक खातों, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जानकारी मांगी गई। पीड़ितों की ओर से साइबर ठगों को यह जानकारी दिए जाने के कुछ ही देर बाद उनके खातों की जमा रकम गायब हो गई।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दंडोतिया ने बताया- हमें अब तक मिली शिकायतों के मुताबिक ठगों ने अवंतिका गैस के 45 ग्राहकों को कुल 26 लाख रुपये का चूना लगाया। हमारी जांच में पता चला है कि ठगों ने इन ग्राहकों को जो ऐप डाउनलोड कराया था, वह दरअसल एक स्क्रीन साझा करने का ऐप था। इस ऐप को डाउनलोड करते ही ग्राहकों के मोबाइल फोन का नियंत्रण ठगों के पास चला गया था। ठगी के इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें