Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp crime class 12 student crushed to death by thar in bhind

एमपी में 12वीं के छात्र की थार से कुचलकर हत्या, आरोपियों ने कबूला जुर्म, क्यों की वारदात?

भिंड में 12वीं के एक छात्र की थार से कुचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि छात्र शिव रावत उर्फ लकी अपने दो दोस्त समर प्रताप राजावत और देवेश राजावत के साथ बाइक से जा रहा था।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, भिंडMon, 27 Jan 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
एमपी में 12वीं के छात्र की थार से कुचलकर हत्या, आरोपियों ने कबूला जुर्म, क्यों की वारदात?

भिंड में 12वीं के एक छात्र की थार से कुचलकर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने 6 महीने पहले हुए एक झगड़े का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि छात्र शिव रावत उर्फ लकी अपने दो दोस्त समर प्रताप राजावत और देवेश राजावत के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान थार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

शिव रावत उर्फ लकी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दोस्त समर प्रताप राजावत और देवेश राजावत गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस ने आरोपी सुमित राजावत, राम राजावत और हर्ष चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने पुरानी दुश्मनी में बदला लेने के लिए जानबूझकर बाइक को टक्कर मारने की बात स्वीकार कर ली है। आरोपी ग्वालियर भागने की फिराक में थे।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वारदात में जान गंवाने वाला लकी रौन का ही रहने वाला था। 7-8 साल पहले उसके पिता की जयपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वह अपनी मां कविता रावत और मामा के साथ रहता था। मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। लकी अपने परिवार का इकलौता वारिस था। लकी रौन के एक निजी स्कूल में पढ़ता था।

6 महीने पहले स्कूल में ही उसका झगड़ा हर्ष चौरसिया और सुमित राजावत से हो गया था। स्कूल प्रशासन ने सुमित को स्कूल से निकाल दिया था। पिता ने उसे ग्वालियर भेज दिया था। तब से ही सुमित इस बेइज्जती का बदला लेने की फिराक में था। उसने अपने दोस्त हर्ष चौरसिया और राम राजावत के साथ मिलकर लकी को सबक सिखाने की योजना बनाई। वह ग्वालियर से अपने परिचित की थार लेकर गांव आया और गाड़ी की नंबर प्लेट हटा दी।

टीआई आशुतोष शर्मा ने कहा है कि मामले में स्कूल प्रबंधन को तलब किया जाएगा। पूछेंगे कि छह महीने पहले स्कूल में हुए झगड़े की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी गई थी? उन्होंने कहा कि ​​हर्ष चौरसिया मिहोना का रहने वाला है। वह 12वीं का छात्र है। उसके पिता कारोबारी हैं। सुमित राजावत मेहदवा गांव का रहने वाला है। उसके पिता सेना से रिटायर हैं। राम राजावत भी मेहदवा का ही निवासी है और किसान परिवार से ताल्लुक रखता है।

रिपोर्ट- अमित गौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें