Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp cm mohan yadav announced that names of 11 villages will be changed in shajapur district

एमपी में 11 गांवों के बदले नाम, शेखपुर हुआ अवधपुरी, मोहम्मदपुर अब मोहनपुर

मध्य प्रदेश सरकार मुगलिया सल्तनत के जमाने में गांवों के रखे गए नामों को भी बदल रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर जिले के 11 गांवों के नामों को बदलने का ऐलान कर दिया है। जानें किन गांवों के बदले गए नाम...

Krishna Bihari Singh पीटीआई, भोपालSun, 12 Jan 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को घोषणा की कि शाजापुर जिले के 11 गांवों के नाम बदले जाएंगे। सीएम ने शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि निपनिया हिसामुद्दीन को निपनिया देव, ढाबला हुसैनपुर को ढाबला राम, मोहम्मदपुर पंवड़िया को रामपुर पंवड़िया, खजूरी अलाहबाद को खजूरी राम, हाजीपुर को हीरापुर कहा जाएगा।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मोहम्मदपुर मछनाई को मोहनपुर, रिछरी मुरादाबाद को रिछरी, खलीलपुर (ग्राम पंचायत सिलौंदा) को रामपुर, उंचोद को उंचावद, घट्टी मुख्तियारपुर को घट्टी और शेखपुर बोंगी को अवधपुरी के नाम से जाना जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने राज्य सरकार की लाडली बहना योजना की 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के खातों में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर भी किये।

इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 55 लाख लाभार्थियों के खातों में 335 करोड़ रुपये भी ट्रांसफर किए। इसके अलावा एलपीजी सिलेंडर रिफिल योजना की 26 लाख महिला लाभार्थियों को धनराशि जारी की गई। मुख्यमंत्री ने 10.11 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। सीएम ने कालापीपल तहसील को राजस्व अनुभाग बनाने और पोलायकलां उप मंडी को मुख्य मंडी बनाए जाने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। अब निर्बाध बिजली और हर खेत को पानी मिलने से किसान पूरे साल फसल ले सकेंगे। सरकार ने निर्णय लिया है कि किसानों को रात में सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। उन्हें दिन में ही 8 से 10 घंटे सिंचाई के लिए बिजली दी जाएगी। सीएम ने यह भी ऐलान किया कि पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से जिले के 155 गांव को भी योजना से जोड़ा जायेगा।

(यूनिवार्ता का इनपुट भी शामिल)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें