MP उपचुनाव: वोट देने से पहले कांग्रेस प्रत्याशी पुलिस हिरासत में, वोटरों ने लगाए गंभीर आरोप
- मध्य प्रदेश की दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव चल रहा है। इस दौरान पुलिस ने वोट देने से पहले ही विजयपुर से कांग्रेस प्रत्यशी को हिरासत में ले लिया है। वहां मौजूद लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है।
मध्यप्रदेश में दो विधानसभा सीटों विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। विजयपुर में तेलीपुरा पोलिंग बूथ के मतदाताओं ने वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए श्योपुर मुरैना रोड पर चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कुछ लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं, जबकि आदिवासियों को वोट नहीं करने दिया जा रहा है। इस दौरान विजयपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी ने भी पुलिस पर आरोप लगाया है। उनकी पत्नी का कहना है कि पुलिस ने उनके पति को वोट डालने से पहले ही हिरासत में ले लिया है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि उनको गाड़ी में बैठाकर मतदान स्थल केंद्रों का निरीक्षण कराएंगे।
इसके अलावा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के ही अंधीपुरा गांव में भी मतदाताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर वोट नहीं डालने देने का आरोप लगाया है। लोगों ने पुलिस से शिकायत भी की है। खाड़ी गांव के लोगों ने भी बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। केसी गांव के लोगों ने भी मारपीट का आरोप लगाया है।
विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी ने कहा मुकेश को वोट डालने से पहले पुलिस ने कस्टडी में ले लिया। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश की पत्नी ने बताया कि पुलिस की 4-5 गाड़ी आईं और उन्हें साथ ले गईं। वहीं कराहल टीआई भारत सिंह ने बताया कि मुकेश मल्होत्रा को सुरक्षा की दृष्टि से साथ लिया है। उन्हें पुलिस की गाड़ी से ही मतदान केंद्रों पर निरीक्षण कराएंगे।
इस मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का रिएक्शन सामने आया है। पटवारी ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, “मध्यप्रदेश में लोकतंत्र आज अपनी आखिरी सांसें ले रहा है। चुनाव आयोग से आग्रह है कि तुरंत इस स्थिति का संज्ञान लें और मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करने का अवसर दें।”
सुबह 11 बजे तक बुधनी में 36 प्रतिशत जबकि विजयपुर सीट पर 38.26 फीसदी मतदान हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।