Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़MP businessman robbed goods worth Rs 49 lakh sent to fake company Tanzanian citizen also arrested

MP के व्यापारी से हुई लूट; फर्जी कंपनी को भेजा 49 लाख का माल, तंजानिया का नागरिक भी अरेस्ट

एमपी के व्यापारी से 49 लाख रुपए की लूट हुई है। उसने फर्जी कंपनी को लगातार दवा बनाने वाला कच्चा माल भेजा। इस मामले में तंजानिया के युवक और मेरठ की युवती को गिरफ्तार किया गया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरMon, 21 Oct 2024 03:56 PM
share Share

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दवाई के नाम पर हुई ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने व्यापारी से लाखों रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने वालों में एक विदेशी शख्स की भी गिरफ्तारी हुई है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में तंजानिया के युवक और मेरठ की एक युवती को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने मोटापे की दवाई बनवाने के लिए आंध्र प्रदेश के रंगा शहर से रॉ मैटेरियल मंगवाने के नाम पर ग्वालियर शहर के व्यापारी से करीब 49 लाख की ठगी की है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है...

20 फीसदी कमीशन की दिया लालच

इंग्लैंड में स्थित एक फार्मा कंपनी के प्रतिनिधि लॉरेंस एल्विस ने ग्वालियर के विजय शर्मा को बताया कि उनकी कंपनी मोटापा कम करने की दवा बनाती है। उसने कहा कि उन्हें इस दवा को बनाने के लिए ऑर्गेनिक रॉ मैटेरियल (कच्चा माल) भारत से इंपोर्ट करना है जो कि रंगारेड्डी शहर आंध्र प्रदेश में मिलता है। इसके लिए लॉरेंस एल्विस ने कहा कि अगर आप इस कच्चा माल को हमें भारत से एक्सपोर्ट करते हैं तो हम आपको हर कंसाइनमेंट पर 20 फीसदी कमीशन देंगे।

अब तक भेज चुके 49 लाख का मैटेरियल

इतना बड़ा फायदा देख विजय शर्मा लालच में आ गए और 8 लाख रुपए का रॉ मैटेरियल खरीद लिया। इसके बाद सैंपल को कंपनी के लुकास एडवर्ड्स को भेज दिया। इसके बाद कंपनी की तरफ से सैंपल पास कर दिया गया। साल 2023 जुलाई से लेकर अब तक कारोबारी विजय शर्मा 49 लाख का मटेरियल भेज चुके हैं। उन लोगों की मांग लगातार जारी है। बढ़ती डिमांड पर विजय को शक हुआ तो उन्होंने गूगल सर्च किया तो पता चला कि ये कंपनी फर्जी है।

तंजानिया का युवक और मेरठ की युवती गिरफ्तार

कंपनी के फर्जी होने की बात सामने आने पर विजय ने धोखाधड़ी की शिकायत क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच में भेजी गई रकम की डिटेल 15 खातों से लिंक मिली। क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी के इस मामले में दिल्ली किशनगंज से तंजानिया के युवक टेरी ओबे और मेरठ की रहने वाली वीनस रावत को गिरफ्तार किया है। इन लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह ने देश के कई कारोबारियों के साथ इसी तरह से ठगी को अंजाम दिया है। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, पांच मोबाइल,कई सिम कार्ड और कुछ नकदी भी मिली है। फिलहाल क्राइम ब्रांच की पूछताछ जारी है।

रिपोर्ट- अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें