MP में नाबालिग देवर संग भागी दो बच्चों की मां; खेत की लाइट जलाने के बहाने निकली, जेवर भी साथ ले गई
- महिला के पति ने बताया कि 'जब वह नहीं लौटी तो हमने उसकी तलाश शुरू की, इस दौरान पूरा परिवार एक साथ था, लेकिन छोटा भाई मौजूद नहीं था। बाद में पता लगा कि वह छोटे भाई के साथ भाग गई है।'
मध्य प्रदेश में ग्वालियर के भितरवार थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां रहने वाली एक विवाहित महिला अपने नाबालिग देवर के साथ भाग गई। महिला दो बच्चों की मां है और अपने साथ घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात भी लेकर गई है, जिसके बाद पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना भितरवार थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां रहने वाले 28 वर्षीय शख्स ने अपने पिता के साथ थाने पहुंचकर बताया कि उसकी पत्नी शुक्रवार शाम से लापता है। वह अपनी सास से यह कहकर निकली थी कि वह खेत के कमरे में लाइट जलाने जा रही है, लेकिन इसके बाद से वह घर नहीं लौटी। पीड़ित पति का आरोप है कि मेरी पत्नी मेरे नाबालिग भाई यानी उसके देवर के साथ फरार हो गई है, जो ग्राम सांखनी का रहने वाला है।
इस बारे में जानकारी देते हुए भितरवार थाने के एसआई चंद्रशेखर सिंह ने बताया है कि प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि महिला अपने देवर के साथ गई है। महिला के दो बच्चे भी हैं। वह अपने साथ घर के जेवरात भी लेकर गई है। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और दोनों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही दोनों को ढूंढ निकाला जाएगा।
पीड़ित पति ने बताया कि 'हमारे घर के बगल से ही हमारा खेत है, इस वजह से हमारा रोज वहां आना-जाना होता है। शाम के वक्त जब पूरा परिवार घर पर था तो पत्नी ने कहा कि वह खेत पर लाइट जलाने के लिए जा रही है। इसके बाद मैंने उससे कहा कि मैं भी साथ में चलता हूं तो उसने मना कर दिया। इसके बाद जब वह खेत पर गई तो वापस नहीं लौटी।'
महिला के पति ने बताया कि 'जब वह नहीं लौटी तो हमने उसकी तलाश शुरू की, इस दौरान पूरा परिवार एक साथ था, लेकिन छोटा भाई मौजूद नहीं था। बाद में पता लगा कि वह छोटे भाई के साथ भाग गई है।'
शख्स ने आगे बताया, 'इसके बाद जब हमने घर जाकर वहां रखे सोने-चांदी के जेवरातों को खोजा, तो वो भी वहां से गायब मिले। तब जाकर हमने पुलिस से शिकायत की। पति ने बताया कि महिला पिछले कई महीनों से नाराज चल रही थी और 15 दिन के लिए अपने मायके भी चली गई थी।
पति ने बताया कि मैं कुछ ही दिन पहले ही उसको घर लेकर आया था, लेकिन वहां से आने के बाद तो उसके तेवर और भी ज्यादा बिगड़ गए थे और वह लगभग रोज ही छोटी-छोटी बातों पर लड़ने-झगड़ने लगी थी। अब जाकर मुझे पता चला कि वह मेरे छोटे भाई से प्रेम करती थी। पति ने बताया है कि उसके दो बच्चे हैं।
रिपोर्ट- अमित कुमार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।