Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mother killed her twin babies in madhya pradesh angry with mother in law and husband

अपने ही जुड़वा बच्चों को उतारा मौत के घाट, MP में हैवान क्यों बनी मां

पुलिस ने बच्चों के माता पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। महिला कें पति के खिलाफ सबूत छिपाने का मामला दर्ज किया गया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रतलामFri, 22 Nov 2024 07:49 PM
share Share

मध्य प्रदेश से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक मां ने खुद अपने जुड़वा बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि सास और पति बच्चों को संभालने में उसकी मदद नहीं कर रहे थे और इसी वजह से महिला नाराज थी। महिला इस बात से इतनी बौखला उठी कि उसने दोनों बच्चों को पानी में डुबोकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने बच्चों के माता पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। महिला कें पति के खिलाफ सबूत छिपाने का मामला दर्ज किया गया है।

मामला रतलाम शहर के मदीना मस्जिद के पीछे वेद व्यास कॉलोनी का है। इरशाद कुरेशी ने 20 नवंबर को थाने पर सूचना दी कि मेरे मकान के ऊपरी मंजिल पर किराये पर रहने वाले आमिर कुरेशी और उसकी पत्नि पम्मी उर्फ मुस्कान के 4 महीने के जुड़वा बच्चों की पानी की टंकी डुबकर मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे मां के हाथ से पानी की टंकी में गिर गए और उनकी मौत हो गई जिसके बाद उनके पिता ने उन्हें टंकी से निकालकर शैरानीपुरा कब्रस्तान मे दफना दिया। सूचना पर माणकचौक पुलिस ने जांच शुरू की। एसपी अमित कुमार ने मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरीया के थाना प्रभारी सुरेन्द्र गड़रिया,और एफ.एस.एल अधिकारी अतुल मित्तल के नेतृत्व में टीम गठित की।

इसके बाद टीम ने मामले की तह तक पहुंचने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की और बाकी सबूत भी जुटाए। उधर रतलाम के एसडीएम रतलाम को पत्र भेजकर तहसीलदार रिषभ ठाकुर की उपस्थिति मे पंचानों के साथ शैरानीपुरा कब्रिस्तान से बच्चों के शव के निकाले गए और पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम में मौत की वजह डूबना सामने आई। इसके बाद जांच आगे बढ़ी और पता चला की बच्चों की मां अपने पति और सास से नाराज थी।

दरसअल 19 नवंबर को भी मोहल्ले में गमी होने से घर पर मुस्कान की सास भी आई हुई थी। यह लोग जब जाने लगे तो मुस्कान ने पति से कहा कि कोई तो यहां रुक जाओ क्योकि मैं इन बच्चों को अकेले संभाल नहीं पाउंगी फिर भी यह लोग चले गए। मुस्कान ने पहले भी कई बार पति से कहा कि बच्चे संभालने में उसे दिक्कत होती है। तुम मेरा मदद नहीं करते हो। घटना वाले दिन भी मेरे पति ने मुस्कान की बात नहीं मानी जिससे मुस्कान चिढ़ गई थी। उसने दोनों बच्चो को खत्म कर देने की सोची।

उसका एक बच्चा जमीन पर खेल रहा था और दूसरा झूले में था तो उसने पहले एक बच्चे को पानी से भरी हुई सिंटेक्स की टंकी में डाला और बाद में दुसरे बच्चे को भी उसी टंकी में डाल दिया और पति को फोन लगाया कि दोनो भाई बहन घर मे नहीं है। उसका पति और उनके दोस्त घर आए। उन्होंने बच्चों को ढुढां। मुस्कान ने नहीं बताया कि बच्चे कहा हैं। फिर उन्होंने पानी की टंकी में से बच्चों को निकाला ओर कमरे में रखा। इसके बाद औंधा करके पीठ दबाई। उनके मुंह से पानी निकाला लेकिन वह जिन्दा नहीं थे। पति ने ऑटो बुलाया और दोनों बच्चों को लेकर मुस्कान के ससुराल शेरानीपुरा चला गया। दोनों बच्चों को वहीं शेरानी के कब्रिस्तानमें दफना दिया। रतलाम के एसपी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में खुलासा होने के बाद मुस्कान उर्फ पम्मी और उसके पति आमिर के खिलाफ पुलिस ने धारा 103 (1), 238, 3 (5) बी.एन.एस. का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया।

रिपोर्ट- आमीन हुसैन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें