Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Modern MDM drugs worth 3 crores recovered in Ratlam, accused going to Mumbai with his family

रतलाम में 3 करोड़ की आधुनिक ड्रग्स बरामद, खास वजह से परिवार संग मुंबई से लेने आया था आरोपी

  • पुलिस ने बताया कि किसी महिला या पूरे परिवार के साथ होने पर आमतौर पर पुलिस का ध्यान संदिग्ध पर कम जाता है, और उसकी जांच कम ही की जाती। इसी बात को ध्यान में रख आरोपी अपने बीवी-बच्चे साथ लेकर आया था।

Sourabh Jain वार्ता, रतलाम, मध्य प्रदेशFri, 4 Oct 2024 06:14 PM
share Share

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले की ताल थाना पुलिस ने पति-पत्नी सहित चार तस्करों को गिरफ्तार कर लगभग तीन करोड़ रुपए कीमत की आधुनिक MDM ड्रग्स बरामद की है। यह ड्रग्स रतलाम में किसी व्यक्ति से खरीदी गई थी और आरोपी इसे लेकर मुंबई जा रहे थे, जहां उन्हें इसे किसी और को देना था। पुलिस का कहना है कि इतनी आधुनिक ड्रग रतलाम से मुंबई सप्लाई होने का शायद यह पहला मामला है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ताल थाना पुलिस ने कल मुंबई निवासी मोहम्मद नदीम, उसकी पत्नी सबा और उनके दो बेटों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से करीब 3 करोड़ रुपए मूल्य की 3 किलो MDMA ड्रग्स और 1.898 किलोग्राम डोडाचूरा बरामद किया।

मुंबई से 27 लाख रुपए लेकर आए थे आरोपी

पुलिस के मुताबिक आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि उक्त चारों आरोपियों को कोरियर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। मुंबई के किसी व्यक्ति ने इन्हें 27 लाख रुपए दिए थे, जिसके बाद ये चारों लोग ट्रेन से रतलाम आए थे। इन्होंने रतलाम में आकर किसी व्यक्ति से तीन किलो MDMA ड्रग खरीदा था। पूछताछ में यह भी पता चला कि आरोपियों का मुखिया मोहम्मद नदीम मुंबई में जूते चप्पल की दुकान लगाता है।

एसपी कुमार ने बताया कि ड्रग्स खरीदने के लिए रुपए देने वाले मुंबई के व्यक्ति और रतलाम में ड्रग बेचने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। इसके लिए पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की रिमांड मांगी है।

पुलिस से बचने बच्चों को साथ लाए था आरोपी

आगे उन्होंने बताया कि, 'ड्रग तस्करों का मानना है कि आमतौर पर किसी महिला के साथ होने पर संदिग्ध व्यक्ति पर कम ध्यान दिया जाता है और यदि कोई व्यक्ति पूरे परिवार के साथ हो तो उसकी जांच पड़ताल में शिथिलता बरती जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आरोपी नदीम अपने साथ न सिर्फ अपनी पत्नी सबा को लेकर आया था, बल्कि अपने दो नन्हे बच्चे भी साथ लेकर आया था।'

पुलिस ने जताई इलाके में ड्रग्स बनने की आशंका

एसपी के मुताबिक इससे पहले तक एमडी जैसी आधुनिक ड्रग्स मुंबई से रतलाम लाई जाती थी, लेकिन ये संभवत: पहला मौका है जब रतलाम से ड्रग्स मुंबई भेजा जा रहा था। उन्होंने इसे बेहद चौंकाने वाली बात बताते हुए कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि रतलाम या इसके आसपास कहीं एमडीएमए बनाया जा रहा हो और देश के अन्य भागों में इसकी सप्लाई की जा रही हो।

पुलिस टीम को मिलेगा 10 हजार रुपए का इनाम

आरोपियों से पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि उन्होंने ड्रग्स रतलाम में किस व्यक्ति से खरीदी थी और मुंबई में अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिए गए 27 लाख रुपए का भुगतान रतलाम में किया गया था या नहीं, यह भी पुलिस की जांच का विषय है कि असल में ड्रग्स का सौदा कितने रुपए में हुआ था और इसका भुगतान कैसे और किसने किया था।

एसपी ने इन नशीली ड्रग्स को बरामद करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें