Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mobile blast in 10 year old kid hand while playing game in Chhatarpur

छतरपुर में 10 साल के बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल, गेम खेलते वक्त बैटरी में हुआ धमाका; बच्चा घायल

  • मामले की जानकारी देते हुए बच्चे के पिता दरबारी आदिवासी ने बताया कि मोबाइल की बैटरी गर्म होने के कारण फट गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त मोबाइल बच्चे के हाथ में था, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुर, मध्य प्रदेशWed, 11 Dec 2024 10:05 PM
share Share
Follow Us on

अगर आपके बच्चे को मोबाइल चलाने के आदत है और वह जरूरत से ज्यादा मोबाइल चलाता है तो आप सावधान हो जाइए, क्योंकि यह आदत किसी दिन बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां पर 10 साल के एक बच्चे के हाथ में अचानक से मोबाइल फट गया, जिससे उसके हाथ, गले एवं चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान मोबाइल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

घटना के बाद बच्चे के माता-पिता उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इस घटना में बच्चे की उंगलियों बुरी तरह चोटिल हो गई हैं, ऐसे में बेहतर इलाज के लिए उसे किसी बड़े अस्पताल में लेकर जाने की सलाह दी गई है|

यह मामला छतरपुर जिले के बाजना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कंजरापुर का है, जहां 10 साल के बच्चे अरविंद आदिवासी के साथ यह घटना हुई। हादसे के वक्त बच्चे के हाथ में कीपैड मोबाइल फोन था और वह उसमें गेम खेल रहा था। इसी दौरान अचानक मोबाइल फटने से अरविंद घायल हो गया।

अचानक ब्लास्ट और बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दौड़कर उसके पास पहुंचे, और वहां का मंजर देख दंग रह गए.। 10 साल का मासूम गंभीर रूप से घायल और खून से लथपथ तड़प रहा था। इसके बाद बच्चे के पिता दरबारी आदिवासी अपने बेटे को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज किया जा रहा है|

मोबाइल में ब्लास्ट होने से अरविंद के हाथों की उंगलियों में बुरी तरह चोट आई है, साथ ही उसके सीने, पैर एवं मुंह में भी चोटें आई हैं।

मोबाइल की बैटरी फटने से हुआ हादसा

मामले की जानकारी देते हुए बच्चे के पिता दरबारी आदिवासी ने बताया कि मोबाइल की बैटरी गर्म होने के कारण फट गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त मोबाइल बच्चे के हाथ में था, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे के पिता को समझ नहीं आ रहा है कि कीपैड वाला मोबाइल फोन कैसे फट गया|

उधर जब इस घटना के बारे में बाजना थाना प्रभारी आर.एस. सिकरवार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि फिलहाल उनके पास इस मामले की जानकारी नहीं है, उन्हें मीडिया से ही इस बारे में पता लगा है।' उन्होंने बच्चे के बारे में पता लगाकर इस मामले में पूछताछ करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें