Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़minor student commits suicide in shooting academy in bhopal shoots himself with gun

भोपाल में शूटिंग एकेडमी में नाबालिग छात्र ने की आत्महत्या, बंदूक से खुद को मारी गोली

  • पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले का निवासी छात्र राज्य की राजधानी भोपाल में शूटिंग अकादमी के छात्रावास में रह रहा था।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, भोपाल, भाषाMon, 2 Dec 2024 02:48 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के भोपाल में सरकारी शूटिंग अकादमी के 17 वर्षीय छात्र ने संस्थान में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। रातीबड़ पुलिस थाने के प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम को यथार्थ रघुवंशी नामक छात्र ने कथित तौर पर अकादमी के छात्रावास में अभ्यास बंदूक से खुद को गोली मार ली।

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के अशोक नगर जिले का निवासी छात्र राज्य की राजधानी भोपाल में शूटिंग अकादमी के छात्रावास में रह रहा था।

अधिकारी ने बताया कि वह अकादमी में शूटिंग का प्रशिक्षण ले रहा था। उन्होंने कहा कि अभी तक इस कदम के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है। अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

यह भी जानिए: तेलंगाना में एसआई ने गोली मारकर की आत्महत्या

वहीं एक अन्य मामले में तेलंगाना के मुलुगु जिले के एक रिसॉर्ट में सोमवार को एक पुलिस उपनिरीक्षक (एसआई) ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि वाजेडू थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक हरीश रविवार को एतुरूनगरम मंडल स्थित मुलकट्टा के एक रिसॉर्ट में गए थे, लेकिन वह वापस नहीं लौटे और न ही कॉल का जवाब दिया। उसकी अनुपस्थिति से चिंतित सहकर्मी आज सुबह रिसॉर्ट पहुंचे और हरीश के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। पुलिस टीम ने जबरदस्ती दरवाजा खोला, तो हरीश बेहोशी की हालत में मिला। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि एसआई ने व्यक्तिगत और पारिवारिक मुद्दों के कारण आत्महत्या की। फिलहाल, एसआई के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

(वार्ता इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें