Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Minor girl out with friend raped in MP forest truck driver associate held

MP में 15 साल की लड़की से रेप, दोस्त के साथ मंदिर से लौट रही थी; जंगल में वारदात

मध्य प्रदेश में 15 साल की एक लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है। लड़की अपने दोस्त के साथ मंदिर से लौट रही थी। इसी दौरान एक ट्रक ड्राइवर ने अपने दो सहयोगियों के साथ जंगल में उससे रेप किया। पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, रायसेनSun, 24 Nov 2024 08:03 PM
share Share

मध्य प्रदेश में 15 साल की एक लड़की से रेप करने का मामला सामने आया है। लड़की अपने दोस्त के साथ मंदिर से लौट रही थी। इसी दौरान एक ट्रक ड्राइवर ने अपने दो सहयोगियों के साथ जंगल में उससे रेप किया। पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि रायसेन जिले में एक ट्रक चालक ने 15 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर रेप किया। इस दौरान उसके दो सहयोगियों ने लड़की के पुरुष मित्र को अपने कब्जे में रखा। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर सिलवानी-सागर रोड पर सियारमऊ जंगल में हुए कथित वारदात के सिलसिले में पुलिस ने ट्रक चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सिलवानी के एसडीओपी अनिल मौर्य ने कहा कि किशोरी और उसका 21 साल का पुरुष मित्र क्षेत्र में वनदेवी मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपना दोपहिया वाहन पार्क किया और जंगल की ओर चले गए।उसी समय एक ट्रक खराब हो गया। उसके बाद उसका ड्राइवर और उसके दो दोस्त भी जंगल के अंदर चले गए। वहां उन्होंने लड़की और उसके दोस्त को देखा। तीनों ने मिलकर युवक की पिटाई की और उसकी मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली।

अधिकारी ने कहा कि ड्राइवर लड़की को जंगल के अंदर ले गया और कथित तौर पर उसके साथ रेप किया। इस दौरान उसके साथियों ने लड़की के दोस्त को रोके रखा। तीनों आरोपियों के जाने के बाद लड़की और युवक सड़क पर पहुंचे। इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर की पहचान 21 साल के संजू आदिवासी के रूप में हुई। पुलिस ने संजू आदिवासी और उसके सहयोगियों शिवनारायण आदिवासी और अक्षय अहिरवार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 (बलात्कार), 70-1 (सामूहिक बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि संजू और शिवनारायण को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अहिरवार फरार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें