Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Minor boy tied and hung upside down coal burnt underneath 3 arrested after VIDEO went viral

नाबालिग लड़के को उल्टा लटकाया, नीचे कोयला जलाकर किया मिर्ची का धुआं; वीडियो वायरल- 3 आरोपी अरेस्ट

मध्य प्रदेश में नाबालिग लड़के को उल्टा लटकाकर बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोपियों ने सिर के नीचे कोयला भी जला दिया। वीडियो सामने आने के बाद तीन अरेस्ट हुए हैं।

Ratan Gupta पांढुर्णा, भाषाMon, 4 Nov 2024 05:11 PM
share Share

मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले में एक नाबालिग लड़के को उल्टा लटकाकर उसके सिर के पास एक ट्रे में जलता हुआ कोयला रखने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार को जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर मोहगांव में घटी थी।

चोरी के आरोप में नाबालिग बच्चे को दी सजा

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक नाबालिग लड़के को रस्सी से उसके हाथ बांधकर लटकाया गया है। बच्चा लगातार दर्द की वजह से रोता-बिलखता दिखाई पड़ता है। इसके बावजूद उसके सिर के पास एक ट्रे में जलता हुआ कोयला रख दिया जाता है। वीडियो में एक आदमी दूसरे लड़के को भी बांधता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में लोग किशोर पर घड़ी और अन्य सामान चुराने का आरोप लगाते सुने जा सकते हैं।

इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस

पांढुर्णा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुंदर सिंह कनेश ने कहा कि पुलिस ने घटना में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 137(2) (अपहरण), 127(2) (गलत तरीके से बंधक बनाना), 115 (चोट पहुंचाना), 296 (अश्लील कृत्य) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

पूर्व सीएम ने की आलोचना

इस बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की निंदा की। कमलनाथ ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि पांढुर्णा में छोटे बच्चे को उल्टा लटकाकर पीटने और उसके बाद दो बच्चों को मिर्ची का धुआं लगाने का वीडियो सामने आया है। यह घटना अत्यंत निंदनीय है। सभ्य समाज में ऐसी किसी हरकत के लिए कोई जगह नहीं है। मैं स्थानीय प्रशासन से इस मामले के सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करता हूं।

कांग्रेस नेता ने इसे बताया खतरनाक और बर्बरतापूर्ण

कांग्रेस नेता ने कहा कि पांढुर्णा और पूरे मध्य प्रदेश की जनता से आग्रह करता हूं कि छोटे-छोटे मामलों में इस तरह से धैर्य खो देना और बच्चों को बर्बरता से दंडित करने की मानसिकता बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा कि यदि किसी तरह का अपराध होता है तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए न कि कानून हाथ में लेकर बच्चों के साथ इस तरह का बर्बरतापूर्ण व्यवहार करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें