Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Maulvi appeals to Muslims in MP Stay away from Garba during Navratri gives this reason

MP में मौलवी की मुस्लिमों से अपील; नवरात्रि में गरबा से रहें दूर, बताई ये वजह

एमपी में मौलवी ने मुस्लिमों से नवरात्री में गरबा से दूर रहने की अपील की है। मौलवी ने इसके पीछे की वजह भी बताई।

Ratan Gupta पीटीआई, रतलामSun, 6 Oct 2024 10:38 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के रतलाम शहर में एक मुस्लिम मौलवी ने अपने समुदाय के सदस्यों से नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा (लोक नृत्य) कार्यक्रमों से दूर रहने की अपील की। मौलवी ने इसके पीछे का तर्क देते हुए कहा कि यह उनकी आस्था के खिलाफ है। शहर के मुस्लिम प्रमुख मौलवी सैयद अहमद अली ने अपने समुदाय के लिए एक पत्र लिखा। उसमें कहा कि मैं मुस्लिम युवाओं, माताओं, बहनों और बेटियों से अनुरोध करता हूं कि वे मेलों में न जाएं और गरबा कार्यक्रम न देखें। इसके बजाय, मैं आपसे स्थिति को ध्यान में रखते हुए घर पर रहने का आह्वान करता हूं।

उन्होंने कहा कि इस्लाम में ऐसी गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। मौलवी ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि उन्होंने ऐसा मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए कहा है। रतलाम शहर में कई गरबा कार्यक्रमों के आयोजकों ने गैर हिन्दुओं के प्रवेश को बैन कर रखा है। उन्होंने घुसने वाली जगहों पर इस तरह के आदेश वाले बैनर भी लगाए हुए हैं। इस बीच वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल से महिला पुलिसकर्मी गरबा स्थलों के आस-पास गश्त लगा रहे हैं। ताकि नवरात्री को बिना किसी घटना के संपन्न कराया जा सके।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि 25 महिला पुलिसकर्मियों की टीमें बनाईं गई हैं। ये लोग गरबा पंडाल के चारो तरफ शाम सात बजे से लेकर रात के 1 बजे तक गश्त लगाएंगीं। ताकि किसी भी तरह की घटना को होने से रोका जा सके। इससे पहले एक भाजपा नेता ने तब विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने आयोजकों से अनुरोध किया था कि वे लोगों को गरबा पंडालों में जाने से पहले आचमन कराएं या गोमूत्र पिलाएं। इसके लिए उन्होंने तर्क दिया था कि एक हिंदू इस अनुष्ठान से कभी इनकार नहीं कर सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें