Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़many killed in accident in chhatarpur bageshwar dham madhya pradesh

बागेश्वर धाम के श्रद्धालुओं संग भीषण हादसा, 7 की मौत; UP से मुंडन के लिए आया परिवार भी शिकार

मध्य प्रदेश के छतरपुर में मंगलवार को बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की टैक्सी ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, छतरपुरTue, 20 Aug 2024 10:24 AM
share Share

मध्य प्रदेश के छतरपुर में मंगलवार को बेहद दर्दनाक हादसा हुआ। बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो ने पीछे से ट्रक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर रूप से जख्मी हैं। छतरपुर रेलवे स्टेशन से ऑटो में बैठकर सभी लोग बागेश्वर धाम के लिए निकले थे। मृतकों में एक बच्ची और उसके पिता भी शामिल हैं। परिवार बच्ची का मुंडन कराने जा रहा था। 

एनएच 39 पर कदारी के पास यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। सभी श्रद्धालु छतरपुर रेलवे स्टेशन से एक ऑटो में सवार होकर बागेश्वर धाम जा रहे थे। UP95AT2421 नंबर के ऑटो ने ट्रक (PB13BB6479) में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था की 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो की अस्पताल में मौत हो गई। चार लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।  

हादसे का शिकार हुए एक परिवार की पहचान हुई है जो लखनऊ से है। बताया जा रहा है कि एक साल की बेटी का मुंडन कराने के लिए परिवार बागेश्वर धाम जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए। जिस बच्ची का मुंडन था उसकी भी हादसे में मौत हो गई है। उसके पिता की भी जान चली गई जबकि दो बहनें और मां बुरी तरह जख्मी हैं। हादसे में जान गंवाने वाले 5 अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

माना जा रहा है ऑटो चालक को झपकी आने की वजह से वह सड़क किनारे खड़े ट्रक को देख नहीं पाया। तेज रफ्तार ऑटो ने पीछे से ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो में बैठे कई लोग बाहर सड़क पर जा गिरे। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। अस्पताल जाकर भी अधिकारियों ने घायलों का हालचाल जाना। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें