Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Man stabbed 50 times till wifes death raeched police station in shivpuri MP

झगड़े के बाद हैवान बना पति! पत्नी को चाकू से गोद डाला ; मौत होने तक दिए 50 जख्म

  • मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को मामूली झगड़े के बाद तब तक चाकू से मारता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, शिवपुरीMon, 9 Sep 2024 06:34 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना आई है। यहां के कोलारस अनुविभाग की बदरवास में रहने वाली एक 38 साल की महिला की उसके पति ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी पति अपनी पत्नी की हत्या कर सीधे थाने पहुंच गया और बोला मैने अपनी पत्नी को मार दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि महिला के शरीर में लगभग 50 बार चाकू मारा गया है ,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना से पहले शुक्रवार को जब मुरारी जाटव अपने घर पर आया, उस समय पत्नी छोटी बाई घर पर अकेली थी। छोटा बेटा स्कूल गया था और बेटी स्कूल की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शिवपुरी गई थी। पति पत्नी दोनों घर पर अकेले थे। दोपहर में दोनों में किसी बात पर झगड़ा हो गया। पति ने गुस्से में छोटी बाई को चाकू मारने शुरू कर दिए और तब तक नहीं रूका जब तक उसकी जान नहीं चली गई। बताया जा रहा है कि मुरारी ने अपनी पत्नी में 50 से अधिक चाकू मारे।

मुरारी जाटव ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद हाथ-पैर साफ किया। इसके बाद झोलाछाप डॉक्टर के पास गया और हाथ में चोट लगने के कारण हाथ में पट्टी करवाकर थाने पहुंच गया। थाने पहुंचकर आरोपी पति ने हत्या की बात कबूल कर ली और कहा कि मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मुरारी का दो कमरों का मकान है और उसके एक कमरे में उसकी पत्नी की खून से सनी लाश पड़ी हुई है।

बुन्देल सिंह जाटव बिजरौनी गांव हाल निवासी बदरवास के वार्ड क्रमांक 7 अंबेडकर कॉलोनी में साक्षी गार्डन में रहता था। मुरारी जाटव की पत्नी छोटी बाई अपने तीन बच्चों को लेकर बदरवास ही रहती थी। इस परिवार का बड़ा बेटा बाहर काम करता था और छोटा बेटा ओर बेटी पढाई कर रहे थे। मुरारी अपने गांव में रह कर खेती का काम करता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें