Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Man gets triple death sentence; court says he deserves greater punishment

MP में नाबालिग से रेप-हत्या के दोषी को 'ट्रिपल' मौत की सजा, कोर्ट बोला-वह और कठोर सजा का हकदार

  • नाबालिग लड़की 24 सितंबर, 2024 को शाहजहांबाद इलाके में अपने चाचा के फ्लैट से निकलने के बाद लापता हो गई थी। घर से बाहर निकलने से पहले उसने अपनी दादी से कहा था कि वह 15 मिनट में वापस आ जाएगी।

Sourabh Jain भाषा, भोपाल, मध्य प्रदेशTue, 18 March 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
MP में नाबालिग से रेप-हत्या के दोषी को 'ट्रिपल' मौत की सजा, कोर्ट बोला-वह और कठोर सजा का हकदार

भोपाल की एक विशेष अदालत ने पिछले साल एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और उसकी नृशंस हत्या करने के मामले में मंगलवार को फैसला सुना दिया। कोर्ट ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों में से 30 वर्षीय पुरुष को दोषी करार देते हुए ‘तिहरी मौत की सजा' सुनाई। साथ ही कहा कि अभियुक्त 'अत्यंत क्रूर और पाशविक' था तथा उसे मृत्युदंड से भी ज्यादा कठोर सजा मिलनी चाहिए।

पॉक्सो (यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण) अधिनियम से संबंधित मामले की सुनवाई कर रहीं विशेष न्यायाधीश कुमुदिनी पटेल ने मामले में पुरुष आरोपी अतुल निहाले की मां और बहन को भी दो-दो साल कारावास की सजा सुनाई। एक अधिकारी ने बताया कि यह पहला मौका है जब राज्य में किसी व्यक्ति को तिहरी मौत की सजा सुनाई गई है।

अभियोजन पक्ष के जनसंपर्क अधिकारी मनोज त्रिपाठी ने एक बयान में कहा कि भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में पांच साल की बच्ची की सितंबर 2024 में बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि आरोपी को अपराध के लिए दोषी ठहराया गया और मौत की सजा सुनाई गई, जबकि उसकी मां और बहन को अपराध छिपाने का दोषी पाया गया।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक, नाबालिग लड़की 24 सितंबर, 2024 को शाहजहांबाद इलाके में अपने चाचा के फ्लैट से निकलने के बाद लापता हो गई थी। घर से बाहर निकलने से पहले उसने अपनी दादी से कहा था कि वह 15 मिनट में वापस आ जाएगी।

उन्होंने बताया कि जब लड़की घर वापस नहीं लौटी, तो उसकी दादी ने तलाश शुरू की, लेकिन जब वह नहीं मिली तो परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तकनीकी निगरानी का इस्तेमाल किया और श्वान दस्ते की मदद ली।

अधिकारी के मुताबिक, तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को आरोपी निहाले के फ्लैट से बदबू आई। इसके बाद जब पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो आरोपी की मां बसंती बाई और बहन चंचल ने पुलिस को बताया कि बदबू मरे हुए चूहों की वजह से आ रही है और उन्होंने अभी-अभी फर्श को फिनाइल से साफ किया है।

वहीं जब पुलिस ने घर में तलाशी जारी रखी, तो दोनों महिलाएं शोर मचाने लगीं और कर्मियों को जांच करने से रोकने की कोशिश की। हालांकि, महिला पुलिस ने उन्हें एक तरफ ले जाकर तलाशी जारी रखी और पाया कि बदबू एक सफेद प्लास्टिक की पानी की टंकी से आ रही थी और पुलिस टीम को उसमें पीड़िता का शव मिला।

त्रिपाठी ने बताया कि जांच के बाद डॉक्टर्स ने इस बात की पुष्टि की कि लड़की के साथ नृशंस बलात्कार किया गया था और उसके निजी अंग को बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि अतुल निहाले और उसकी मां व बहन से पूछताछ के बाद पुलिस ने पीड़िता के कपड़े और अपराध में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया।

अभियोजन पक्ष के पीआरओ ने बताया कि निहाले ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और पुलिस को बताया कि उसकी मां और बहन ने अपराध छिपाने में मदद की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें