न्यू ईयर पर कैसे होंगे महाकाल दर्शन, उज्जैन प्रशासन ने कर ली तैयारी
- उज्जैन के प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आगामी अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर अत्यधिक संख्या में दर्शन के लिए उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के आसानी से दर्शन हेतु व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की गई। उज्जैन प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।
उज्जैन के प्रशासनिक संकुल भवन के सभा कक्ष में जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आगामी अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर अत्यधिक संख्या में दर्शन के लिए उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के आसानी से दर्शन हेतु व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के बाद कलेक्टर नीरज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकाल की सुबह होने वाली भस्म आरती सामान्य श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन परमीशन बन्द रहेगी। इसके साथ ही दर्शन मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे के साथ प्रसाद लड्डू, काउंटर, चलित भस्म आरती दर्शन व्यवस्था, शिफ्टवार ड्यूटी लगाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए प्राथमिक उपचार सुविधा, पेयजल वितरण स्थल इत्यादि तक पहुंचने के लिए फ्लैक्स लगाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
सामान्य श्रद्धालु चारधाम मंदिर से दर्शन को पहुचेंगे
न्यू ईयर के अवसर पर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले सामान्य श्रद्धालु चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल से निर्धारित प्रवेश द्वार संग्रहालय के पास से नंदीद्वार भवन फैसिलिटी सेंटर-1 से टनल शक्ति पथ त्रिवेणी श्री महाकाल महालोक मानसरोवर नवीन टनल 1 गणेश मण्डपम से भगवान श्री महाकालेश्वर जी के दर्शन करेंगे। दर्शन बाद आपातकालीन निर्गम द्वार से बाहर की ओर बड़ा गणेश मंदिर के पास हरसिद्धि मंदिर तिराहा पुनः चारधाम मंदिर पर पहुंचकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
मंदिर समिति ने बताया कि श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर फेसेलिटी सेंटर 1 से मंदिर परिसर निर्गम रेम्प गणेश मण्डपम् एवं नवीन टनल दोनो ओर से श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था की जावेगी। श्रद्धालुओं की संख्या ओर अधिक होने पर फेसेलिटी सेंटर 1 से सीधे कार्तिकेय मण्डपम् में प्रवेश कराकर दर्शन उपरांत द्वार नंबर 10 अथवा निर्माल्य द्वार के रास्ते बाहर की ओर प्रस्थान कराए जाने की व्यवस्था की जाएगी।
ऑनलाइन और ऑफलाइन भस्म आरती बन्द रहेगी
उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह के अनुसार भस्म आरती में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को देखते हुए हर साल की तरह इस बार भी सामान्य श्राद्धालुओं के लिए आरक्षित 400 सीट ऑनलाईन और ऑफलाईन भस्म आरती पंजीयन बंद रखा जाएगा। इस दौरान कार्तिकेय मण्डपम् की जगह खाली रखकर श्रद्धालुओं के लिए भस्मार्ती के दौरान चलित भस्मार्ती दर्शन की व्यवस्था सुबह 4 बजकर15 से की जाएगी।
इनपुट: विजेंद्र यादव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।