Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़madhya pradesh waqf board chairman dr sanwar patel receives death threat

एमपी वक्फ बोर्ड अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, संशोधन विधेयक के पक्ष में दिया था बयान

मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। शिकायत पर महाकाल थाना पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, उज्जैनWed, 11 Dec 2024 07:52 PM
share Share
Follow Us on

उज्जैन निवासी कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। उन्होंने शिकायत दी है कि सोशल मीडिया पर भद्दे कमेंट करने के साथ ही लोगों को भड़काया जा रहा है। सरेआम उन्हें और उनके पुत्र को गांव अथवा शहर में निकलने पर मारने की धमकी दी जा रही है। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि डॉ. सनवर पटेल जो की वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं। उन्होंने कल एक आवेदन दिया था। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अभद्र टिप्पणियां की जा रही है। उनके बेटे पर भी टिप्पणी की जा रही है। इसके स्क्रीनशॉट भी उपलब्ध कराए गए हैं। मामले में केस दर्ज कर साइबर पुलिस जांच कर रही है। आरंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी उज्जैन, रतलाम और इंदौर जिले के रहने वाले हैं।

डॉ. सनवर पटेल उज्जैन के खुदीराम बोस मार्ग पर रहते हैं। वह मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के साथ ही भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भी है। केंद्र सरकार के वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सनवर पटेल ने विभिन्न न्यूज चैनलों पर अपनी बात रख विधेयक का समर्थन किया था। इसके बाद से ही कुछ लोग उनके खिलाफ इंटरनेट मीडिया पर वैमनस्यता फैला रहे हैं। लोगों को भड़काकर उन्हें धमकी दी जा रही है।

खास बात तो यह है कि यह धमकी उनके बेटे को लेकर भी दी जा रही है। दरअसल, भोपाल से डॉक्टर की पढ़ाई कर रहे सनवर पटेल के पुत्र राहत पटेल ने पूर्व में रामलीला मंचन में राम की भूमिका निभाई थी। इस बात के पुराने फोटो वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। इन पर गंदे और भद्दे कमेंट किए जा रहे हैं। बेटे राहत को भी धमकी दी जा रही है।

मामले में महाकाल पुलिस ने डा. सनवर पटेल की शिकायत पर भुनुष पटेल निवासी उज्जैन, शहाबजादा युसूफ पुत्र शेरू निवासी उज्जैन, जावेद पुत्र बशीर खान निवासी इंदौर, मादर पटेल निवासी कड़वा इंदौर, असलम अहमद निवासी रतलाम, गुफरान रहमानी निवासी रतलाम, अंजुम निवासी ग्राम ब्यावरा उज्जैन, फिरोज व अनस कुरैशी के खिलाफ धारा 353 ग, 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

डॉ. सनवर पटेल ने कहा कि उन्होंने जब से वक्फ संशोधन बिल का समर्थन किया है तभी से उन्हें धमकियां मिल रही हैं। मैं वक्फ संशोधन बिल समर्थन करता हूं। कुछ कतिपय लोग धमकी दे रहे हैं। इसके पीछे वक्फ माफिया है। ये माफिया बरसों से वक्फ संपत्तियों पर जमे थे। गरीबों जरूरतमंदों का हक खा रहे थे। वर्तमान वक्फ बोर्ड ने ऐसे लोगों को हटा दिया है। यह उन्हीं का षड्यंत्र है। हम डरने वाले नहीं हैं।

रिपोर्ट- विजेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें