Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़madhya pradesh sidhi accident family was going in mundan

मुंडन में जा रहे थे 22 लोग, रास्ते में 8 को मिल गई मौत; MP के सीधी में दर्दनाक हादसा

मध्य प्रदेश के सीधे जिले में रविवार देर रात भयानक हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-39 पर सीधी कोतवाली थाना क्षेत्र के उपनी गांव में हुए हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई तो 14 बुरी तरह जख्मी हो गए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, सीधीMon, 10 March 2025 10:14 AM
share Share
Follow Us on
मुंडन में जा रहे थे 22 लोग, रास्ते में 8 को मिल गई मौत; MP के सीधी में दर्दनाक हादसा

मध्य प्रदेश के सीधे जिले में रविवार देर रात भयानक हादसा हो गया। नेशनल हाईवे-39 पर सीधी कोतवाली थाना क्षेत्र के उपनी गांव में हुए हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई तो 14 बुरी तरह जख्मी हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब लोग एक एसयूवी (यहां इसे तूफान गाड़ी कहा जता है) में बैठकर बच्चे के मुंडन के लिए मैहर जा रहे थे। रास्ते में एक ट्रक से आमने-सामने की भिडंत हो गई।

हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ। मटिहनी गांव से तूफान वाहन में सवार होकर 22 लोग बच्चों के मुंडन कराने मैहर जा रहे थे। उसी दौरान यात्रियों से भरी तूफान गाड़ी की टक्कर, बल्कर वाहन से हो गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। हादसे में 14 लोग घायल हो गए।

हादसे में मारे गए सभी लोग साहू परिवार के है, जो देवरी और पंडरिया, बहरी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों में 5 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। तूफान वाहन में कुल 22 लोग सवार थे, जो मटिहानी से मुंडन संस्कार के लिए निकले थे। इस भीषण दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय प्रशासन ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का कारण बताया जा रहा है। पुलिस अब दुर्घटना के असल कारणों की गहराई से जांच कर रही है। यह हादसा एक बार फिर इस बात को उजागर करता है कि यातायात नियमों का पालन करना और सावधानीपूर्वक वाहन चलाना कितना जरूरी है, इस घटना ने क्षेत्र के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सीधी घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने मृतकों को दो-दो लाख रुपए, गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपए और सामान्य घायलों को 50-50 हजार रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया।

रिपोर्ट- सादाब सिद्दीकी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।