Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh Shivpuri food poisoning more than 200 people suffering 60 are severe

शिवपुरी में भंडारे का खाना पड़ा महंगा, तीन गांव के 200 से ज्यादा बीमार, 60 की हालत गंभीर

  • मध्य प्रदेश के शिवपुरी में तीन गांव के 200 लोग बीमार पड़ गए, जिसमें 60 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बीमारी की वजह भंडारे का खाना खाना बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में ही कैंप लगाकर मरीजों की जांच कर रही है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 Feb 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
शिवपुरी में भंडारे का खाना पड़ा महंगा, तीन गांव के 200 से ज्यादा बीमार, 60 की हालत गंभीर

एमपी के शिवपुरी के मामोनी कला ग्राम पंचायत में लोगों को भंडारे का खाना महंगा पड़ गया। भंडारे का खाना खाने से तीन गांव के 200 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए तो वहीं 60 की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में ही कैंप लगाकर मरीजों की जांच कर रही है। गांव में मरीजों की संख्या ज्यादा होने से स्कूल में लोगों का इलाज किया जा रहा है।

डॉक्टरों का कहना है कि हर घर में एक से दो मरीज हैं। मरीजों की संख्या बढ़ भी सकती है। जानकारी के मुताबिक गांव में कल देर शाम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भंडारे का आयोजन हुआ था। ग्रामीण भंडारे का प्रसाद और बचा हुआ खाना घर ले गए थे। सभी ने यही खाना खाया। कुछ देर बाद लोगों को उल्टी-दस्त और पेट दर्द की शिकायत होने लगी। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और सभी का इलाज शुरू किया।

ग्राम पंचायत मामोनी कला के सरपंच पति विनोद मिश्रा ने बताया है कि अब तक करीब 60 से ज्यादा लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि अन्य का प्राथमिक उपचार गांव में ही किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने मामोनी कला,लड़ाईपुरा और तरपन का पुरबा गांवों में 6 डॉक्टरों की टीम तैनात की है। इसमें शिवपुरी से मेडिसिन एक्सपर्ट डॉ. एसके पिप्पल और बीएमओ रोहित भदकारिया सहित नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया है।

जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी संजय ऋषेश्वर ने बताया है कि प्रारंभिक जांच में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। हालांकि वास्तविक कारण की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।अब तक 170 की जांच की जा चुकी है,जो उल्टी, दस्त और बुखार से पीड़ित मिले हैं।फिलहाल सभी मरीजों का इलाज जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें