Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh new liquor policy will be effective from 1 April 2025 no alcohol in 19 places low alcoholic beverage bar

MP में 19 जगहों पर अब इस तारीख से नहीं मिलेगी शराब, कम अल्कोहल वाला बार भी शुरू होगा

  • मध्य प्रदेश की मोहन सरकार नई शराब नीति लेकर आई है। आगामी 1 अप्रैल से इसे लागू भी कर दिया जाएगा। इस नई नीति के तहत, एमपी की 19 जगहों पर अब शराब बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इन 19 जगहों में 17 धार्मिक जगहें हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, भोपालMon, 17 Feb 2025 02:32 PM
share Share
Follow Us on
MP में 19 जगहों पर अब इस तारीख से नहीं मिलेगी शराब, कम अल्कोहल वाला बार भी शुरू होगा

मध्य प्रदेश की मोहन सरकार नई शराब नीति लेकर आई है। आगामी 1 अप्रैल से इसे लागू भी कर दिया जाएगा। इस नई नीति के तहत, एमपी की 19 जगहों पर अब शराब बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। इन 19 जगहों में 17 धार्मिक जगहें हैं। इसके अलावा सरकार कुछ जगहों पर 'कम अल्कोहल वाला बार'(Low Alcohalic Beverage Bar) भी शुरू करेगी। इन बार में अधिकतम 10 प्रतिशत अल्कोहल कंटेंट वाले पेय परोसे जाएंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को जारी नई नीति के अनुसार, इन कम-अल्कोहल बार में बीयर, वाइन और रेडी-टू-ड्रिंक अल्कोहलिक पेय परोसे जाएंगे। केवल 10 प्रतिशत v/v (वॉल्यूम ऑन वॉल्यूम) तक अल्कोहल सामग्री वाले पेय ही नए बार में पीने की अनुमति होगी। सरकारी विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि ऐसे बार में स्पिरिट्स (तेज शराब) के सेवन पर पूरी तरह रोक रहेगी।

वर्तमान में, मध्य प्रदेश में लगभग 460 से 470 शराब-सह-बीयर बार हैं और नए आउटलेट्स के जुड़ने के साथ, बार की संख्या में काफी वृद्धि होगी, एक आबकारी विभाग के अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया। गौरतलब है कि सरकार 19 जगहों, जिनमें 17 पवित्र शहर शामिल हैं, में 1 अप्रैल से लागू होने वाले शराब बिक्री प्रतिबंध के तहत 47 संयुक्त शराब की दुकानें बंद कर देगी। एक संयुक्त दुकान में भारतीय निर्मित विदेशी शराब और देशी शराब की एक-एक दुकान शामिल होती है।

धार्मिक जगहों की बात करें तो इनमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, मैहर, खजुराहो, महेश्वर, ओरछा, सांची, नलखेड़ा, सलकनपुर, जबलपुर, मंदसौर आदि जिलों का नाम शामिल है जिन्हें धार्मिक मानकर शराब बेचने पर रोक रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें