Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya pradesh mohan yadav government free cycle scheme for school children

स्कूली बच्चों के लिए खुशखबरी, साढ़े 4 लाख फ्री साइकिल बांटने जा रही मोहन यादव सरकार

  • मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी दी है। स्कूल में पढ़ने वाले करीब 4.5 लाख विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस योजना का फायदा किसे मिल सकता है?

Mohammad Azam पीटीआई, भोपालMon, 23 Sep 2024 03:36 PM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूल में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को खुशखबरी दी है। प्रदेश सरकार ने उन्हें मुफ्त में साइकिल देने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत स्कूल में पढ़ने वाले करीब 4.5 लाख विद्यार्थियों को मुफ्त में साइकिल दी जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में हर जिले के शिक्षा अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्दी ही विद्यार्थियों को फ्री साइकिल योजना का लाभ मिलने लगेगा।

किसे मिलेगा योजना का लाभ

मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, एमपी में ऐसे विद्यार्थियों को फ्री साइकिल दी जाती है, जिन्होंने कक्षा 6 से लेकर 9 तक में पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया है। पिछले साल भी इस योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने 4 लाख से ज्यादा बच्चों को फ्री साइकिल दी गई थी। इस बार साढ़े चार लाख विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना का लाभ वो छात्राओं भी ले सकती हैं, जिनके हॉस्टल से स्कूल की दूरी दो किलोमीटर या उससे ज्यादा है। इसके साथ ही ऐसे छात्र-छात्राओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा, जो कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक में पढ़ाई कर रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस योजना के लिए सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है। जल्द ही इस योजना का लाभ छात्र-छात्राओं को मिलने लगेगा। इससे विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में आसानी होगी।

मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार को अभी एक साल पूरे नहीं हुए हैं। ऐसे में छात्र-छात्राओं के साथ ही मध्य प्रदेश के रहवासियों के लिए कई सरकारी योजनाएं जारी की जा चुकी हैं। एमपी के लोगों ने इन योजनाओं का लाभ भी उठाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें