पीथमपुर प्रोटेस्ट : MP हाईकोर्ट की सुनवाई पर टिकीं सबकी निगाहें, वेट एंड वॉच की स्थिति में प्रदर्शनकारी
मध्य प्रदेश के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को जलाने के प्रस्ताव पर तीन दिनों तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद रविवार को स्थिति कुछ शांत रही। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच आज इस मामले की सुनवाई करेगी, जहां सरकार को ऐक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करनी है।
मध्य प्रदेश के औद्योगिक केंद्र पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के 337 मीट्रिक टन कचरे को जलाने के प्रस्ताव पर तीन दिनों तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद रविवार को स्थिति कुछ शांत रही। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच आज इस मामले की सुनवाई करेगी, जहां सरकार को ऐक्शन टेकन रिपोर्ट पेश करनी है। अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत के बाद पीथमपुर वासियों को हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार है।
द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हाईकोर्ट इंदौर के डॉक्टरों द्वारा पीथमपुर में कचरे के परिवहन और उसे वहां जलाने के कदम के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुनवाई करेगा, जिसमें पीथमपुर और इंदौर दोनों शहरों के निवासियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं का हवाला दिया गया है। वहीं, सीएम मोहन यादव ने कहा है कि सरकार लोगों की चिंताओं को हाईकोर्ट के समक्ष रखेगी और कचरे के निपटान के लिए और समय मांगेगी।
कचरे का ट्रक गायब होने की फैली अफवाह
रविवार की शुरुआत सोशल मीडिया पर एक अफवाह से हुई कि गैस त्रासदी के कचरे को पीथमपुर लाने वाले 12 सीलबंद ट्रकों में से एक गायब है। अधिकारी डिस्पोजल प्लांट में पहुंचे, ट्रकों की जांच की और एक बयान जारी किया। एसडीएम प्रमोद सिंह गुर्जर ने कहा, ''ये अफवाहें हैं। लोगों को इन पर ध्यान नहीं देना चाहिए।''
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह बाकलवार और गुर्जर ने तारपुरा गांव में एक जनसभा की, जिसमें बताया गया कि कचरे का सुरक्षित तरीके से निपटान कैसे किया जाएगा। पीथमपुर में दो दिनों तक हिंसक प्रदर्शन हुए। इस दौरान स्थानीय लोगों की पुलिस से झड़प भी हुई और दो लोगों ने आत्मदाह की भी कोशिश की। जनांदोलन के कारण सरकार ने इंदौर, भोपाल और पीथमपुर में बैठकें कीं, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे कि कचरे को पीथमपुर डिस्पोजल प्लांट से हटाया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।