मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में 4 की मौत
- मध्य प्रदेश में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के हरदा जिले में खाद से भरे ट्रक ने ओवरटेक करते समय एक कार को टक्कर मारी और पलट गया। इस दौरान पीछे से आ रहे एक बाइक पर चार लोग ट्रक में घुस गए। इस हादसे में चारी लोगों की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के हरदा जिले में खाद से भरे ट्रक ने ओवरटेक करते समय एक कार को टक्कर मारी और पलट गया। इस दौरान पीछे से आ रहे एक बाइक पर चार लोग ट्रक में घुस गए, जिसमें दो सगे भाइयों सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार देर रात को हुआ है। सूचना मिलते ही हरदा और टिमरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को क्रेन की सहायता से हटवाया और चारों लोगों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
हादसा हरदा जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र के खिड़कीवाला के पास हुआ। शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों समेत चार दोस्तों की मौत हो गई। बताया जा रहा गई कि एक खाद से भरा ट्रक ओवरटेक करते समय एक कार को टक्कर मारकर पलट गया। इसी दौरान कार के पीछे से आ रहे एक ही बाइक पर सवार चार लोग ट्रक के नीचे गए। हादसे के बाद पलटे ट्रक की वजह से टिमरनी मार्ग पर जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। घटना सूचना मिलते ही हरदा और टिमरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने चारों शवों को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं क्रेन बुलाकर ट्रक को हटाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसे की खबर मिलते ही पिता शैलेंद्र कौशल पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे। पिता ने बताया कि गौतम बड़ा बेटा था और मजदूरी करता था। वहीं उसका छोटा भाई प्रीतम दसवीं में पढ़ रहा। शुक्रवार पिता काम से लौटे तो बड़े बेटे गौतम ने पिता से बाइक मांगी और कहा कि थोड़ी देर में आ रहे हैं। इसके बाद वह छोटे भाई प्रीतम के साथ मोहल्ले के दो दोस्त जुनैद और यशराज को लेकर एक ही बाइक पर हरदा की ओर निकल गए।
घटना टिमरनी एसडीओपी आकांक्षा तलया ने बताया कि चारों मृतक टिमरनी के रहने वाले हैं। इनमें दो सगे भाई हैं। वे अपने दोस्तों के साथ बाइक से हरदा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।गौतम और प्रीतम पिता शैलेंद्र कौशल पिता की बाइक से अपने दो दोस्त जुनैद हुसैन और यशराज मंडलेकर के साथ हरदा जा रहे थे। उनकी बाइक के आगे एक कार चल रही थी। वहीं डीएपी खाद से भरा ट्रक हरदा से टिमरनी की तरफ जा रहा था। ट्रक ने अपने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही कार को टक्कर मार दी और पलट गया। इससे कार के पीछे चल रहे बाइक सवारों को संभलने का मौका नहीं मिला।
रिपोर्ट: विजेन्द्र यादव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।