मध्य प्रदेश में नवंबर में पारा गिरने से सर्दी का एहसास, इन शहरों में रातें सबसे ज्यादा ठंडी
- मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ने लगी है। एमपी की राजधानी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, पचमढ़ी आदि शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
MP Weather: नवंबर के पहले ही हफ्ते में लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है। मध्य प्रदेश में सर्दी बढ़ने लगी है। एमपी की राजधानी भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, पचमढ़ी आदि शहरों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
पिछले एक हफ्ते में एमपी के कई शहरों में लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है। मध्य प्रदेश के कई शहरों में सर्दी की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते में पारा और गिरने की संभावना है।
ऐसे में कई शहरों में सर्दी पड़ने का अनुमान है। इसी के साथ ही रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। एमपी के अधिकांश शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है।मौसम विभाग की बात मानें तो आने वाले अगले चार दिनों में मौसम में तेजी से बदलाव नजर आने की उम्मीद है।
अधिकांश शहरों में रात और दिन के तापमान में पहले से ज्यादा गिरावट आएगी। तापमान के लुढ़कने पर लोगों को सर्दी का एहसास होगा। दिन के मुकाबले रात के तापमान में ज्यादा गिरावट होने की संभावना व्यक्त की गई है।
नवंबर के दूसरे हफ्ते में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग की बात मानें तो नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते में पहले से ज्यसादा सर्दी में तेजी आएगी। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, बैतूल, रायसेन, राजगढ़, खंडवा,सिवनी, रतलाम, सतना, गुना आदि शहरों में तापमान गिरने का अनुमान लगाया गया है। जबकि, कुछ शहरों में बारिश का भी अनुमान लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।