Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़madhya pradesh class 12 student shot dead school principal after being scolded arrested

MP में 12वीं के छात्र ने सिर्फ डांटने पर ली थी प्रिंसिपल की जान, टॉयलेट में घुसकर मारी गोली

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले 17 वर्षीय एक छात्र ने महज डांटने पर अपने स्कूल के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद आरोपी छात्र प्रिंसिपल की स्कूटी पर सवार होकर भाग गया था, लेकिन महज कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुर। भाषाSat, 7 Dec 2024 08:16 AM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 12वीं क्लास में पढ़ने वाले 17 वर्षीय एक छात्र ने महज डांटने पर अपने स्कूल के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ओरछा रोड थाने के इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई घटना के बाद आरोपी छात्र प्रिंसिपल की स्कूटी पर सवार होकर भाग गया था, लेकिन महज कुछ ही घंटों में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे उत्तर प्रदेश की सीमा के पास से पकड़ा गया। यादव ने बताया कि उसके पास से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी जब्त कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि किशोर ने कथित तौर पर धमोरा शासकीय हाई स्कूल के टॉयलेट के पास देसी तमंचे से प्रिंसिपल एस.के. सक्सेना (55) के सिर में गोली मार थी, जिससे प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई थी।

जैन ने कहा कि शुक्रवार को आरोपी स्कूल नहीं आया था और प्रिंसिपल सक्सेना ने उसे स्कूल के गेट पर देखा था। प्रधानाचार्य ने उसे डांट दिया था, जिसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर इस वारदात को अंजाम दिया।

एसपी ने बताया, “आरोपी स्कूल ड्रेस में नहीं था। वह स्कूल कैंपस के अंदर नहीं गया था, जिस टॉयलेट के पास उसने प्रिंसिपल को गोली मारी, वह मेन गेट के पास है। आरोपी ने शायद प्रिंसिपल का पीछा करते हुए टॉयलेट तक जाकर उन्हें गोली मारी होगी। उसने पिस्तौल अपनी पैंट में छिपा रखी थी।”

आरोपी को रोकने आया था दोस्त

एसपी ने बताया कि आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया और उसका सहपाठी उसे गोली मारने से रोकने आया था। अभी तक मामले में सिर्फ एक आरोपी के होने का पता चला है। उन्होंने कहा कि एक साथी के बारे में पिछली जानकारी सीसीटीवी फुटेज पर आधारित थी।

जैन ने स्पष्ट किया, "आरोपी के साथ देखा गया छात्र संभवतः प्रिंसिपल को बचाने गया था, इसलिए वह सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया। अब चीजें साफ हो गई हैं। केवल एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया गया है और उसे पकड़ लिया गया है।"

एसपी ने बताया कि दूसरा लड़का अकेले घर गया और फिर डर के कारण पास के जंगल में भाग गया, फिलहाल उसका पता नहीं चल पाया है। जैन ने बताया कि अब तक की जांच के अनुसार आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

एसपी ने बताया कि वह पढ़ाई में अच्छा नहीं था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने एक व्यक्ति का नाम पिस्तौल के आपूर्तिकर्ता के रूप में लिया है और इस पहलू की जांच जारी है।

इससे पहले, सिटी एसपी अमन मिश्रा ने बताया था कि केवल एक बार गोली चलाई गई। मिश्रा ने कहा, "शुरुआती जांच के अनुसार, आरोपी डांटने से नाराज था।" प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. प्रजापति ने बताया कि सक्सेना पांच साल से स्कूल में प्रिंसिपल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें