Notification Icon
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Madhya Pradesh 8 people died drowning saf jawan doctor raining heavily from sky

मध्यप्रदेश में आसमान से जमकर बरस रही आफत, एक एसएएफ जवान-डॉक्टर समेत 8 लोगों की डूबने से मौत

  • एसडीईआरएफ कमांडेंट रश्मि दुबे ने बताया कि संदीप (26) और एसएएफ की 23वीं बटालियन के कांस्टेबल हरेंद्र चौहान (30) की रविवार शाम डूबकर मौत हो गई। दुबे ने बताया कि एसडीईआरएफ ने रविवार को रंगई घाट पर डूबे अंकित अहिरवार (18) और कृष्णा अहिरवार (19) के शव भी बरामद कर लिए है

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, विदिशा/खंडवा, भाषाMon, 9 Sep 2024 10:27 AM
share Share

MP News Hindi: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। एमपी के कई जिलों में बारिश के बाद नदियां उफान पर आ गईं हैं। चिंता की बात है कि बारिश के बाद एक एसएएफ और डॉक्टर समेत आठ लोगों की डूबने से दर्दनाक मोत हो गई है।

पुलिस ने रेस्क्यू कर शवों को बरामद किया है। मध्यप्रदेश के विदिशा, सीहोर और खंडवा जिलों में अलग-अलग घटनाओं में विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के एक जवान और एक डॉक्टर सहित आठ लोग डूब गए। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि विदिशा जिले में बेतवा नदी के विभिन्न घाट क्षेत्रों में पांच लोग डूब गए, जबकि सीहोर जिला स्थित दिगंबर झरने में एक डॉक्टर डूब गया, जबकि खंडवा जिले में अग्नि नदी में दो लड़कियां डूब गईं। 

बताया कि ये घटनाएं रविवार को हुईं और कुछ शव सोमवार सुबह बरामद किये गए। शाहगंज थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि भोपाल के एक निजी अस्पताल का डॉक्टर अश्विन कृष्णन अय्यर (28) रविवार को दिगंबर झरने में नहाने के दौरान डूब गए। 

उन्होंने बताया कि राज्य आपदा आपात प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) ने 17 घंटे के तलाश अभियान के बाद सोमवार सुबह चिकित्सक का शव बाहर निकाला। उप-संभागीय पुलिस अधिकारी शशांक गुर्जर ने बताया कि अय्यर अपने एक दोस्त के साथ पिकनिक मनाने झरने पर गए थे और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें झरने में नहाने से रोक दिया था। 

इसके बाद, वे दोनों दूसरे रास्ते से झरने में उतरे थे। अधिकारियों ने बताया कि विदिशा में बेतवा नदी के विभिन्न घाटों पर पांच लोग डूब गए और सोमवार सुबह तीन शव बरामद किए गए। ये घटनाएं बांग्ला, रंगाई और बर्री घाटों पर हुईं। 

एसडीईआरएफ कमांडेंट रश्मि दुबे ने बताया कि संदीप (26) और एसएएफ की 23वीं बटालियन के कांस्टेबल हरेंद्र चौहान (30) की रविवार शाम डूबकर मौत हो गई। दुबे ने बताया कि एसडीईआरएफ ने रविवार को रंगई घाट पर डूबे अंकित अहिरवार (18) और कृष्णा अहिरवार (19) के शव भी बरामद कर लिए हैं। 

उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में, राघवेंद्र चौहान (24) रविवार को अपनी बहन के साथ मोटरसाइकिल से बर्री घाट पुल से गुजरते समय नदी में गिर गया। अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने चौहान की बहन को बचा लिया, लेकिन वह बह गया और सुबह उसका शव बरामद किया गया। 

पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने बताया कि खंडवा में आशापुरा पुलिस चौकी के अंतर्गत अग्नि नदी में डुबकी लगाते समय रविवार को 18 वर्षीय दो युवती डूब गईं। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने ज्योति और शिवानी के शव बरामद कर लिए हैं।

मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अलर्ट

मध्य प्रदेश के मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की ओर से बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, मंडला, बालाघाट समेत चार जिलों में भारी बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। 

एमपी के कई शहरों में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा। एमपी की राजधानी भोपाल, पन्न, मुरैना, इंदौर, बुरहानपुर, सिवनी, उज्जैन आदि जिलों में अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें