किसी के बाप का हिन्दुस्तान थोड़ी है...बजरंग दल के विरोध पर दिलजीत दोसांझ, राहत इंदौरी की शायरी से दिया जवाब
पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ के इंदौर कॉन्सर्ट को बजरंग दल ने रद्द करने की मांग की है। इसी बीच सिंगर ने उर्दू के मशहूर शायद राहत इंदौरी की शायरी के जरिए जवाब दिया है। रविवार को अपने दिल-लुमिनाती टूर कॉन्सर्ट में इंदौरी की सबसेमशहूर गजल 'किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है' का जिक्र किया।
पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ के इंदौर कॉन्सर्ट को बजरंग दल ने रद्द करने की मांग की है। हिंदू संगठन का कहना है कि कॉन्सर्ट में खुले में शराब और मांस परोसा जाएगा इसलिए हम इसके खिलाफ हैं। हमारा मकसद देश की संस्कृति को बचाना है। इसी बीच सिंगर ने उर्दू के मशहूर शायद राहत इंदौरी की शायरी के जरिए जवाब दिया है। रविवार को अपने दिल-लुमिनाती टूर कॉन्सर्ट में इंदौरी की सबसेमशहूर गजल 'किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है' का जिक्र किया।
2020 में राहत इंदौरी का निधन हो गया था। उनकी मशहूर शायरी के अल्फाज हैं- अगर खिलाफ हैं होने दो, जान थोड़ी है। ये सब धुआं है आसमां थोड़ी है। सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है।' इंदौरी की शायरी को हाल ही में तब लोकप्रियता मिली, जब नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और अखिल भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विरोध करने वालों के लिए एक नारा बन गई थी।
रविवार को बजरंग दल ने इंदौर पुलिस से कार्यक्रम को रोकने के लिए संपर्क किया था। बजरंग दल के नेता अविनाश कौशल ने कहा, 'दिलजीत ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कई बार देश विरोधी टिप्पणी की है। वह खालिस्तान का भी समर्थक है। हम ऐसे व्यक्ति को मां अहिल्या की नगरी में कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं देंगे। हमने प्रशासन को कार्यक्रम रद्द करने की मांग करते हुए आवेदन दिया है। अगर फिर भी कार्यक्रम होता है तो हम अपने तरीके से विरोध करेंगे।'
इंदौर बजरंग दल की नेता तन्नू शर्मा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'हमारा विरोध ड्रग्स के सेवन के खिलाफ था। हम इस कॉन्सर्ट के खिलाफ नहीं हैं। इन कॉन्सर्ट में ड्रग्स का सेवन करना हमारी संस्कृति में नहीं है। हम इसके खिलाफ हैं। हम शराब के सेवन के भी खिलाफ हैं और इस कॉन्सर्ट में ऐसे स्टॉल थे।' दोसांझ ने अपने कार्यक्रम के दौरान बजरंग दल का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने उन आरोपों का जवाब दिया कि उनके कार्यक्रम के टिकट ब्लैक में बेचे गए और लोगों से पूछा कि इसके लिए वे कैसे जिम्मेदार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।