MP : सरकारी अस्पताल में इलाज कराने गए नेताजी को दवाई के बदले मिली गाली, विधायक और डॉक्टर के बीच खूब हुई तू-तू मैं-मैं
मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अस्पताल में भारतीय आदिवासी पार्टीं (बीएपी) के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडिया मरीज बनकर पहुंचे जहां ड्यूटी डॉक्टर ने विधायक को दवाई की जगह गाली दे दी। इसका वीडियो सामने आया है।
मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अस्पताल में भारतीय आदिवासी पार्टीं (बीएपी) के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडिया मरीज बनकर पहुंचे जहां ड्यूटी डॉक्टर ने विधायक को दवाई की जगह गाली दे दी। इसका वीडियो सामने आया है। विधायक रात के 9:30 बजे जिला चिकित्सालय कक्ष क्रमांक 8 में पहुंचे और ड्यूटी डॉक्टर सीपी एस राठौर से पूछताछ करने लगे। तभी ड्यूटी डॉक्टर ने अनुचित जाति सूचक अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए चल हट बोला और गालियां दी।
विधायक के साथ मौजूद साथी ने डॉक्टर से कहा- आप किसे गाली दे रहे हैं जानते हैं? यह सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार हैं। तब जाकर ड्यूटी डॉक्टर को समझ आया कि आम आदमी नहीं यह विधायक हैं। इस मामले पर विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों को रतलाम के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसकी शिकायत लोगों ने विधायक से की थी। इसी वजह से वह सरकारी अस्पताल पहुंचे थे।
आंदोलन की चेतावनी
अस्पताल में विधायक ने साधारण तरीके से एक आम आदमी बनकर डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर ने थोड़ी बातचीत के बाद अपनी मर्यादा लांघते हुए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और गाली दे डाली। विधायक कमलेश्वर डोडिया ने पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी है और ड्यूटी डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है। विधायक की शिकायत के बाद अब पुलिस जांच और कार्रवाई के बाद ही पता चलेगा कौन सही है कौन गलत। आदिवासी विधायक से डॉक्टर की बदतमीजी और जाति सूचक शब्दों को लेकर आदिवासी समुदाय के लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि अगर डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी दी जा रही है।
क्या है वीडियो में
वीडियो में दिख रहा है कि डॉक्टर और विधायक के बीच काफी तू-तू मैं-मैं हो रही है। डॉक्टर बोलता है कि तुम यहां इलाज कराने आए हो या दादागिरी करने आए हो। तुम चारों में से बीमार कौन है सबसे पहले यह बताओ। नहीं तो अभी थाने चलो। इसके बाद डॉक्टर विधायक को गाली देते हैं। विधायक का साथी कहता है कि तुम एक विधायक को गाली दे रहे हो। इसके बाद विधायक कहते हैं कि मैं आदिवासी हूं। इसने मुझे गाली दी है। इसपर केस करो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।