Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Junior woman doctor raped in Gwalior Medical College Boys Hostel in Madhya Pradesh

MP : मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म, परीक्षा देने आई थी ग्वालियर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में एक 25 वर्षीय जूनियर डॉक्टर के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्वालियरMon, 6 Jan 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on

मध्य प्रदेश के ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में एक 25 वर्षीय जूनियर डॉक्टर के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में रविवार शाम एक जूनियर डॉक्टर के साथ उसके ही साथी डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में ले जाकर दुष्कर्म किया। जूनियर डॉक्टर दतिया से एमबीबीएस के फाइनल ईयर की परीक्षा में बैक आने पर दोबारा परीक्षा देने के लिए ग्वालियर आई थी। वारदात के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार है।

25 वर्षीय जूनियर डॉक्टर ने रविवार शाम ग्वालियर के कंपू थाना में पहुंची थी। पीड़िता की शिकायत पर कंपू थाना पुलिस ने रविवार रात मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित महिला डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि वह दतिया से एमबीबीएस के फाइनल ईयर में बैक आने के बाद परीक्षा देने के लिए रविवार को ग्वालियर आई थी। परीक्षा के बाद उसे ग्वालियर से ही एमबीबीएस करने वाला डॉ. संजय कुमार ईवाने मिला था। परीक्षा के बाद वह उसे मेडिकल कॉलेज के पुराने बॉयज हॉस्टल में अपने रूम में ले गया था। जहां उसने जूनियर डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

इतना ही नहीं पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी, जिससे वह बुरी तरह डर गई थी। आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद उसने आरोपी डॉक्टर संजय कुमार को सजा दिलाने के लिए कंपू थाना पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

कंपू थाना पुलिस का कहना है कि एक जूनियर महिला डॉक्टर ने अपने साथी डॉक्टर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

रिपोर्ट : अमित कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें