Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़Jabalpur private school bomb threat on official mail police started probe

जबलपुर में प्राइवेट स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही पुलिस

  • स्कूलों में आए दिन बम से उड़ाने वाली धमकी या उससे जुड़े ईमेल ने परेशान कर रखा है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है। यहां के एक प्राइवेट स्कूल को आज बम से उड़ाने की धमकी दी गई जिसके बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति बन गई।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, जबलपुरTue, 18 Feb 2025 04:25 PM
share Share
Follow Us on
जबलपुर में प्राइवेट स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल भेजने वाले का पता लगा रही पुलिस

स्कूलों में आए दिन बम से उड़ाने वाली धमकी या उससे जुड़े ईमेल ने परेशान कर रखा है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है। यहां के एक प्राइवेट स्कूल को आज बम से उड़ाने की धमकी दी गई जिसके बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति बन गई। जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस के अलावा बम स्क्वॉड का एक दल भी पहुंच गया। स्कूल को बम से उड़ाए जाने की सूचना मिलने पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक भी बड़ी संख्या में स्कूल पहुंच गए थे। धमकी के अनुसार, स्कूल में ऐसी कोई भी सामग्री नहीं मिली है। सभी सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार जबलपुर के एक निजी स्कूल ग्रेवल जो कि रांची थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। इस स्कूल की ऑफिशल मेल आईडी पर किसी अनजान मेल से एक मेल किया गया था जिसमें यह लिखा गया कि इस स्कूल को जल्द ही बम से उड़ा दिया जाएगा। यह मेल जैसे ही स्कूल प्रबंधन ने पढ़ा तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल के अलावा बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया। यह मेल किसने और किस उद्देश्य किया, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस यह पता नहीं कर पाई है कि यह किसी के द्वारा किया गया मजाक था या वास्तव में इस स्कूल को किसी तरह का खतरा है।

मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ते ने खंगाला स्कूल

सूचना मिलने पर ही स्कूल प्रबंधन एवं पुलिस ने स्कूल को पहले से ही पूरी तरह से खाली कर दिया था। इसके बाद बम निरोधक की टीम एवं पुलिस ने स्कूल के चप्पे-चप्पे को खंगाला, लेकिन लेकिन किसी भी तरह की कोई भी विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह मेल किसने और क्यों किया था।

school bomb threat

स्कूल के प्राचार्य ने कही ये बात

स्कूल के प्राचार्य शाहजी जोशफ ने बताया की उन्हे स्कूल के ऑफिशल मेल पर एक मेल मिला था जिसमें यह कहा गया था कि स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने तुरंत बच्चों को स्कूल से बाहर कर दिया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस जांच में जुड़ गई फिलहाल किसी भी तरह का कोई विस्फोटक नहीं मिला है। ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने कोई शरारत की हो, लेकिन फिर भी पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें