Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़It was good that terrorist Masood Azhar did not die in Operation Sindoor, why did Baba Bageshwar say so

ऑपरेशन सिंदूर में भला हुआ कि आतंकी मसूद अजहर नहीं मरा; बाबा बागेश्वर ने ऐसा क्यों कहा?

मसूद अजहर की जान बच गई है। इस पर बागेश्वर धाम के शास्त्री पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भला हुआ जो वो नहीं मरा। उसे अभी नहीं मरना चाहिए। बाबा ने कहा कि उसे अभी थोड़ा रुककर मरना चाहिए। जानिए बाबा ने ऐसा क्यों कहा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, छतरपुरWed, 7 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर में भला हुआ कि आतंकी मसूद अजहर नहीं मरा; बाबा बागेश्वर ने ऐसा क्यों कहा?

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को बुरी तरह बर्बाद कर दिया है। इस एयर स्ट्राइक में करीब 100 आतंकवादियों के मरने की खबर सामने आई है। इसमें कुख्यात आतंकी मसूद अजहर के परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। हालांकि, खुद मसूद अजहर की जान बच गई है। इस पर बागेश्वर धाम के शास्त्री पण्डित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भला हुआ जो वो नहीं मरा। उसे अभी नहीं मरना चाहिए। बाबा ने कहा कि उसे अभी थोड़ा रुककर मरना चाहिए। जानिए बाबा ने ऐसा क्यों कहा।

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बाबा ने कहा कि उसे (आतंकी मसूद अजहर) अभी नहीं मरना चाहिए। उसे अभी थोड़ा रुककर मरना चाहिए, ताकि अपनों के जाने का दुख थोड़ा नजदीक से देख पाए। बाबा बागेश्वर ने कहा कि भला हुआ जो वो अभी नहीं मरा, ताकि अपनों के जाने का दुख नजदीक से देख पाए और तरीके से रो पाए। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उसने अभी तक अन्य लोगों को रुलाया है उसका मजा उसे भी लेना चाहिए। इसलिए भला हुआ जो वो बच गया।

बाबा ने हमले पर बात करते हुए कहा कि पहलगाम में जो सिंदूर उजाड़े थे, आज सैन्य सम्पन्न और शक्ति सम्पन्न भारत ने इसका बदला शक्ति के जरिए ऑपरेशन सिंदूर से लिया है। इससे भारत के प्रति हमारा गौरव और बढ़ा है। आज पूरा विश्व आतंकवाद से त्रस्त है। परेशान है। आज वाला भारत वो भारत नहीं है जो कड़ी निंदा करता है। आज का भारत घर में घुसकर मारता है। ऐसे मारता है कि आप जो है केवल मलवा उठाते रह जाओगे और विनती करते रह जाओगे। बाबा बागेश्वर ने इसके बाद भारतीय पीएम और सेना को इस ऑपरेशन के लिए शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें:पाक को उसकी भाषा में जवाब मिला, ऑपरेशन सिंदूर पर अजमेर दरगाह दीवान ने जताई खुशी
ये भी पढ़ें:प्रवेश वर्मा ने शेयर की ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी वीडियो; 10 सबूत दिखाकर क्या लिखा?
ये भी पढ़ें:पीएम-गृह मंत्री को राजस्थान सरकार को बाड़ेबंदी से मुक्त करना चाहिए; टीकाराम जूली
ये भी पढ़ें:दो मिनट में पतलून गीली, घुसकर-बोलकर मारेंगे; ऑपरेशन सिंदूर पर निशिकांत दुबे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें