मध्य प्रदेश पुलिस को मिला नया बॉस, IPS अफसर कैलाश मकवाना होंगे अगले डीजीपी
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठतम अधिकारी कैलाश मकवाना मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। मकवाना वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।
मध्य प्रदेश पुलिस को अब नया बॉस मिल गया है। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठतम अधिकारी कैलाश मकवाना प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) होंगे। मकवाना वर्तमान में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (गुप्तवार्ता) समेत अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों को संभालकर अपनी कार्यशैली की एक विशिष्ट छाप छोड़ी है।
मध्यप्रदेश सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कैलाश मकवाना को राज्य का अगला डीजीपी नियुक्त किया है। मकवाना को डीजीपी नियुक्त करने संबंधी आदेश शनिवार देर रात राज्य गृह विभाग की ओर से जारी कर दिए गए। उनका कार्यकाल आगामी 1 दिसंबर से प्रारंभ होगा। साफ सुथरी छवि वाले अधिकारी मकवाना की गिनती एक तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में होती है।
मौजूदा डीजीपी सुधीर सक्सेना का स्थान लेंगे। सक्सेना पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूर्ण कर 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं।
मालवांचल के रहने वाले हैं कैलाश मकवाना
इंजीनियरिंग में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री हासिल करने वाले मकवाना राज्य के मालवांचल के निवासी हैं और आईपीएस बनने के बाद दुर्ग (अब छत्तीसगढ़ में) और मुरैना जिले में पदस्थ रहे। इसके बाद वे जबलपुर, अविभाजित मध्य प्रदेश के रायपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर के अलावा मंदसौर, बैतूल जिलों में भी एएसपी और एसपी के तौर पर पदस्थ रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को विदेश रवाना होने से पहले डीजीपी पद के लिए तीन नामों के पैनल में से मकवाना के नाम पर मुहर लगाई और इसके बाद आदेश जारी हुए।
बता दें कि, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1987 बैच के अधिकारी सुधीर सक्सेना को मार्च 2022 में मध्य प्रदेश का डीजीपी बनाया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।