इंदौर में बीच सड़क टैंकर से गैस लीक, लोगों की आंखों में जलन, अलर्ट पर अस्पताल- VIDEO
इंदौर में रविवार को एक टैंकर से बीच सड़क पर गैस का रिसाव हो गया। इससे घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों की आंखों में जलन होने लगी। हादसे के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
इंदौर में रविवार को एक टैंकर से केमिकल का रिसाव हो गया। इससे घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों की आंखों और हाथ-पैरों में जलन होने लगी। जैसे ही इस हादसे की सूचना सूचना पुलिस को मिली। पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने घटनास्थल पर दोनों तरफ से रास्ता बंद करा दिया गया। फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की टीम ने केमिकल पर पानी डालकर रिसाव को बंद किया।
एडिशनल डीसीपी जोन-1 इंदौर आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि घटना शाम करीब 4 बजे हुई। यह टैंकर पीतमपुर से ग्वालियर की ओर जा रहा था। इसमें लिक्विड अमोनिया भरी है। टैंकर में रिसाव हो गया है। हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि लिक्विड अमोनिया जहरीली और ज्वलनशील होती है। इससे श्वसन संक्रमण भी हो सकता है।
DCP जोन-1 इंदौर, विनोद कुमार मीना ने कहा- लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। जिस स्थान पर टैंकर लीक हुआ उसके आसपास 200 से 300 मीटर के क्षेत्र को घेर लिया गया है। ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। विशेषज्ञ और NDRF की टीमें मौके पर काम कर रही हैं। आस-पास के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल की घेरेबंदी कर ली गई है। ट्रैफिक रोका गया है। कलेक्टर की ओर से इस तरह की घटना से निपटने के लिए विशेषज्ञ भी मौके पर भेजे गए हैं। स्थिति को नियंत्रण में रखने के प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निगम की मदद भी ली जा रही है। लीक हुए लिक्विड के निस्तारण की कोशिशें की जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते दिसंबर महीने में राजस्थान के जयपुर में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी। इसमें एक ट्रक ने एलपीजी टैंकर को टक्कर मार दी थी जिससे भीषण आग लग गई थी। इस आग ने 37 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था। दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे। बताया जाता है कि गैस लीक होने के बाद इलाका ‘गैस चैंबर’ के रूप में तब्दील हो गया था। इससे आग बहुत तेजी से फैली। आलम यह कि वाहनों में बैठे लोगों को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिल पाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।