Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़indian railways 2 dozen trains passing through madhya pradesh cancelled

मध्य प्रदेश से होकर आवाजाही करने वाली 2 दर्जन ट्रेनें निरस्त, कई के बदले रास्ते

Railway News: मध्य प्रदेश से आवाजाही करने वाली दो दर्जन ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। सूत्रों की मानें तो पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 2 दर्जन ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त करने का फैसला किया है।

Krishna Bihari Singh वार्ता, भोपालSat, 22 Feb 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश से होकर आवाजाही करने वाली 2 दर्जन ट्रेनें निरस्त, कई के बदले रास्ते

मध्य प्रदेश से आवाजाही करने वाली दो दर्जन ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के सूत्रों ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 2 दर्जन ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त करने का फैसला किया है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला के चलते उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में ट्रेनों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए दो दर्जन ट्रेनों को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये ट्रेनें भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरती हैं जबकि एक दर्जन ट्रेनें बदले मार्ग से अपने गंतव्य को जाएंगी। ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर 25 फरवरी को, गाड़ी संख्या 11055 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-छपरा 25 फरवरी को निरस्त रहेगी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र 25 एवं 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 26 एवं 27 फरवरी को और गाड़ी संख्या 12149 पुणे-दानापुर 25 एवं 26 फरवरी को निरस्त रहेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल 25 एवं 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 12941 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल 25 फरवरी को, गाड़ी संख्या 19045 सूरत-छपरा 23, 24, 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 19046 छपरा-सूरत 25, 26, 28 फरवरी को, गाड़ी संख्या 19484 बरौनी-अहमदाबाद 24 से 28 फरवरी को, गाड़ी संख्या 19483 अहमदाबाद-बरौनी 22 से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर 25 फरवरी को, गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 20903 एकता नगर-वाराणसी 25 फरवरी को, गाड़ी संख्या 20904 वाराणसी-एकता नगर 27 फरवरी को, गाड़ी संख्या 20961 उधना-बनारस 25 फरवरी को, गाड़ी संख्या 20962 बनारस-उधना 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 22911 इंदौर-हावड़ा 25 फरवरी को 25 फरवरी को निरस्त रहेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर 24, 27 फरवरी को,गाड़ी संख्या 22948 भागलपुर-सूरत 27 फरवरी को और गाड़ी संख्या 22947 सूरत-भागलपुर 25 फरवरी को निरस्त रहेगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 11033 पुणे-दरभंगा 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर 25 एवं 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल दिनांक 25 एवं 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 12669 पुरट्चि तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन चेन्नई सेंट्रल-छपरा 24 फरवरी को, गाड़ी संख्या 12670 छपरा-पुरट्चि तलैवर डॉ. एमजी रामचंद्रन चेन्नई सेंट्रल 26 फरवरी को बदले रास्ते इटारसी, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और वाराणसी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 20933 उधना-दानापुर 25 फरवरी को, गाड़ी संख्या 20934 दानापुर-उधना 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 22132 बनारस-पुणे 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 22183 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- अयोध्या कैंट 26 फरवरी को, गाड़ी संख्या 22184 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 27 फरवरी को, गाड़ी संख्या 22614 अयोध्या कैंट-रामेश्वरम 26 फरवरी को और गाड़ी संख्या 22670 पटना-एर्णाकुलम 25 फरवरी को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और वाराणसी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें